India vs Australia 3rd T20 Update : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 222 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर स्कोर चेज कर लिया। 223 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। टीम ने आखिरी 2 ओवर में 43 रन बनाकर जीत हासिल की।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियन टीम से ग्लेन मैक्सवेल ने 48 बॉल पर 104 रन की पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 8 छक्के लगाए। कप्तान मैथ्यू वेड 16 बॉल पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। ट्रैविस हेड ने 18 बॉल पर 35 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 222 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंद में 123 रन की पारी खेली थी। जवाब में आखिरी ओवर में भारतीय टीम को 21 रन बचाने थे। प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन टीम इंडिया यह रन नहीं बचा सकी। 39 रन बनाकर कप्तान सूर्य कुमार यादव आउट हुए।
हालांकि दर्शकों को आज उनसे बेहद उम्मीदें थी, क्योंकि अन्य बल्लेबाज नहीं चल पा रहे थे। वहीं मंगलवार को जहां एक ओर रिंकू सिंह को बैटिंग करने का मौका नहीं मिल पाया। दूसरी ओर ऋतुराज ने ऑस्ट्रेलिया टीम को जमकर धोया। ऋतुराज ने 57 बोल पर नाबाद 123 रन बनाए।
वहीं मैक्सवेल और वेड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। वेड ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया। फिर दूसरी गेंद पर एक रन आया। इसके बाद तो मैक्सवेल ने तीसरी गेंद पर छक्का लगाया। फिर चौथी गेंद पर चौका लगाया। पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर मैक्सवेल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में चौथा शतक पूरा किया। उन्होंने 47 गेंद में शतक लगाया। आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को दो रन की दरकार थी और मैक्सवेल ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। मैक्सवेल 48 गेंद पर 104 रन बनाकर नाबाद रहे।
वहीं मैथ्यू वेड 16 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। मैक्सवेल अब रोहित शर्मा के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में वापसी की है। भारत अब भी सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा मैच 1 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा।
बता दें कि भारतीय टीम अपनी बढ़त को सीरीज की जीत में तब्दील करने के इरादे से उतरी थी। यदि भारतीय टीम आज का मैच जीत लेती तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी टी-20 सीरीज अपने नाम कर लेती। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पिछली दोनों सीरीज (2020-2022) भारतीय टीम ने जीती हैं। भारत ने पहले मैच में मेहमान टीम को 2 विकेट से और दूसरे मैच में 44 रनों से हराया। इस सीरीज में भारत और कंगारू टीम के बीच अब तक 10 टी-20 सीरीज खेली गई हैं। जिनमें से 5 में भारत ने जीत हासिल की है और 2 में ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने का मौका मिला है।
अब तक के मैचों में भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 2000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे किए हैं, सिर्फ 60 रन दूर हैं। वो ऐसे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज होंगे। ईशान किशन ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सीरीज के शुरूआती दोनों मैचों में उन्होंने अर्धशतक जड़े हैं। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा रन बनाने में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2 मैचों में 99 रन बनाए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी में भी शानदार परफॉर्मेंस रही है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाले जोस इंग्लिस ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने दो मैचों में एक शतक जड़ा है। वहीं टॉप विकेट टेकर नाथन एलिस हैं, उनके नाम दो मैचों में तीन विकेट हैं। बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 237 रन है जो भारत ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। लोएस्ट स्कोर 118 रन है, जो भारत ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। गुवाहाटी में मंगलवार को मौसम साफ रहा। तापमान 16 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रहा।
तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम की पॉसिबल प्लेइंग-11 में कप्तान सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, विकेटकीपर ईशान किशन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार शामिल रहे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की पॉसिबल प्लेइंग-11 टीम में कप्तान मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन एबट, नाथन एलिस, एडम जम्पा और तनवीर सांघा शामिल रहे।