Police caught a truck full of liquor in punjab

Punjab : एक्साइज विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद

देश पंजाब

Punjab : एक्साइज विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 924 पेटियां बियर, 26 पेटियां व्हिस्की और 45 पेटियां आर.टी.डी. और वाइन एक गोदाम से जब्त की हैं। यह कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज (लुधियाना ईस्ट रेंज) डॉ. शिवानी गुप्ता के निर्देशों पर की गई।

एक्साइज विभाग पिछले लंबे समय से इस मामले पर काम कर रहा था। इसी दौरान एक नाकाबंदी में अधिकारियों ने सफेद रंग की स्विफ्ट कार (नंबर डी.एल 9 सी.ए.बी 4001) में 3 पेटियां (रॉयल चैलेंज) अवैध शराब की सप्लाई लेकर जा रहे एक व्यक्ति को पकड़ा। उक्त व्यक्ति मेहरबान से गुर्जर कॉलोनी की तरफ जा रहा था।

आरोपी की गिरफ्तारी

कार चालक कवलदीप सिंह को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने गोदाम के बारे में बताया, जिसके बाद अधिकारियों ने टीम के साथ छापामारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की। इस दौरान कवलदीप सिंह को गिरफ्तार कर उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली गई। अधिकारियों ने बताया कि मेहरबान पुलिस स्टेशन लुधियाना में धारा 61/1/14 के तहत एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें