Blood donation camp

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर Anuj Rana की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन, 33 यूनिट रक्त एकत्रित

देश भिवानी हरियाणा

रक्तदान को महादान कहा जाता है क्योंकि यह जीवन बचाने का सबसे सरल और प्रभावशाली तरीका है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में वंशिका फाउंडेशन भिवानी और भिवानी मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में भिवानी मीडिया कर्मियों और अन्य रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

दिवंगत पत्रकार एवं रंगकर्मी Anuj Rana की स्मृति में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन उनके पिता डॉ. सोम प्रकाश आर्य ने किया। इस अवसर पर रक्तदान प्रभारी डॉ. मोनिका सांगवान और डॉ. रमेश लांबा भी मौजूद रहे। शिविर के दौरान कुल 33 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

रक्तदान का महत्व
डॉ. सोम प्रकाश आर्य ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया और कहा, “रक्तदान एक महान सामाजिक कार्य है जो जरूरतमंद की जान बचाने के साथ-साथ मानसिक शांति भी प्रदान करता है।” उन्होंने सभी से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।

शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा और रक्तवीर मनीष वर्मा ने कहा कि रक्तदान समाज सेवा का एक ऐसा कार्य है जिसमें कोई खर्च नहीं आता, बल्कि यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाता है। 18 से 65 वर्ष की आयु का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है, और शरीर 24 से 48 घंटे में दान किए रक्त की पूर्ति कर लेता है।

पत्रकारों की भूमिका
हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के महासचिव इंद्रवेश ने बताया कि दिवंगत पत्रकार अनुज राणा की स्मृति में आयोजित इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य समाज को यह संदेश देना है कि रक्तदान से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।

विशेष अतिथियों की उपस्थिति
शिविर में वीरेन्द्र कौशिक, कमल प्रधान, कुलदीप भारद्वाज, अनिल बजाज, अशोक शर्मा, सुरेश मेहरा, शिवकुमार गुलिया, गगन शर्मा, राकेश भट्टी, नगर पार्षद विनोद बेडवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त स्टाफ नर्सिंग अधिकारी यशवंती, राजबाला, लैब टेक्नीशियन कृष्णा सांगवान और काउंसलर शर्मिला ने भी शिविर के आयोजन में सहयोग दिया।

रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी लोगों ने रक्तदान के महत्व को समझा और इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। शिविर के माध्यम से दिवंगत पत्रकार अनुज राणा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *