papu yadav case

Breaking : Papu Yadav को मिली धमकी मामले में पुलिस का खुलासा, Lawrence Bishnoi Gang से आरोपी का कोई संबंध नहीं

देश राजनीति

Papu yadav और Social Media में इस बात की लगातार चर्चा चल रही  थी कि उन्हें Lawrence Bishnoi Gangसे धमकी मिल रही है। अब पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपी का Lawrence Bishnoi Gang से कोई संपर्क नहीं है।

यू०ए०ई० की नंबर से सांसद पप्पू यादव को  मिली थी धमकी

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को व्हाट्सएप कॉल से धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक ने यू०ए०ई० की नंबर से सांसद पप्पू यादव को धमकी दी थी। युवक अपनी पत्नी की बहन के घर घूमने यू०ए०ई० गया था। वहीं से एक नंबर लाकर दिल्ली से धमकी दी।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से आरोपी का कोई संबंध नहीं

पुलिस ने गिरफ्तार युवक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रहने से इंकार कर रही है। गिरफ्तार की पहचान दिल्ली सेक्टर 4 निवासी कृष्ण कुमार पाण्डेय के पुत्र महेश पाण्डेय के रूप में की गई है।  गिरफ्तार युवक पूर्व सांसदों और विधायकों के यहाँ काम करता था। साथ ही सांसद पप्पू यादव के सहायक सहयोगी से भी जुड़ा हुआ था।

आरोपी ने किया आपना अपराध स्वीकार

महेश पाण्डेय को पुलिस हिरासत में नई दिल्ली में लिया गया है। उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह पहले, पूर्व सांसदों और विधायकों के यहाँ काम करता था। वह कुछ दिन पूर्व घूमने के लिए यू०ए०ई० गया था, जहाँ उसकी शाली रहती है। वहीं पर उसने अपनी शाली के नाम से एक सिम लिया और जब तक वहाँ रहा उसका उपयोग किया। जब वह यू०ए०ई० से लौटा तो उसने सिम को अपनी शाली को नहीं लौटा अपने साथ भारत ले आया और उक्त नम्बर से व्हाट्सएप पर एकाउन्ट बना लिया और उसका उपयोग करने लगा।

सोशल मीडिया पर हो रहा था कई दिन से प्रचार

पुलिस कार्यालय में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि विगत कई दिनों से सोशल मीडिया एवं प्रादेशिक व राष्ट्रीय सामाचार चैनलों पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी देने संबंधी खबर प्रसारित हो रही है। सोशल मीडिया के कई मंचों पर इस खबर को आमजनों के द्वारा एक-दूसरे को साझा किया जा रहा था।

गूगल से सांसद का नम्बर निकाल भेजा Hi का संदेश

आरोपी ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर सांसद सामाचार चैनल पर अपनी प्रतिक्रिया दी और इस सिलसिले में सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर आमलोगों के द्वारा प्रतिक्रिया दी जाने लगी। इस खबर को महेश पाण्डेय ने भी देखा और उसने इसी में अपना अवसर तलाशते हुए गूगल से सांसद का नम्बर निकाला और यू०ए०ई० वाले व्हाट्सएप एकाउन्ट से उन्हें “Hi” लिखकर संदेश भेजा। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा साथ ही न्यायालय से  गिरफ्तार युवक को पुलिस रिमांड पर भी लिया जाएगा।

political news