Britain's first Jagannath temple

London में बनेगा Britain का पहला Jagannath Temple, जानियें कौन कराएगा Constructed, कब कर सकेंगे Darshan

देश धर्म

अंग्रेजों के देश ब्रिटेन(Britain) में हिंदू अनुयायियों के लिए पहला जगन्नाथ मंदिर(Jagannath Temple) बनेगा। इस मंदिर का निर्माण(Constructed) ब्रिटिश राजधानी लंदन(London) में चैरिटी कमीशन इन इंग्लैंड में रजिस्टर्ड श्री जगन्नाथ सोसाइटी (SJS) करवाएगी। जिसके लिए ढाई सौ करोड़ रुपये का डोनेशन दिया जाएगा।

फिननेस्ट ग्रुप के फाउंडर और कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण कार की ओर से बताया गया कि लंदन में बनने वाले जगन्नाथ मंदिर के लिए ओडिया मूल के बिजनेसमैन बिस्वनाथ पटनायक ने 254 करोड़ रुपये दान किए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि मंदिर निर्माण का पहला चरण अगले साल (2024) के खत्म होने तक पूरा हो जाएगा। उसके अगले साल भक्त वहां दर्शन कर सकेंगे। धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों का कहना है कि लंदन का जगन्नाथ मंदिर यूरोप में जगन्नाथ संस्कृति का केंद्र बनेगा और दुनिया भर से हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करने वाले एक प्रमुख तीर्थस्थल के रूप में विकसित होगा। मंदिर के लिए 15 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी।

Britain's first Jagannath temple - 2

अरुण कार के मुताबिक, फिननेस्ट ग्रुप की कंपनियां मंदिर निर्माण के लिए 15 एकड़ जमीन खरीदने के लिए 71 करोड़ रुपये डोनेट करेंगी। यानी यह मंदिर 15 एकड़ जमीन पर तैयार होगा। चैरिटी कमीशन इन इंग्लैंड की ओर से बताया गया है कि मंदिर के लिए जमीन की पहचान कर ली गई है और वे खरीद के अंतिम चरण में हैं। मंदिर के निर्माण की इजाजत के लिए लोकल गवर्नमेंट को एक प्री-प्लानिंग एप्लिकेशन भी जमा कर दी गई है। अन्य धर्मों में भी पूजनीय हैं भगवान जगन्नाथ।

Britain's first Jagannath temple - 3

अपने तरीके से अनुयायी कर सकेंगे पूजा

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष गजपति महाराज ने कहा कि भगवान जगन्नाथ की पूजा हिंदू अनुयायियों के अलावा अन्य धर्मों के लोग भी करते हैं। उनसे जुड़ी परंपरा का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है कि सभी धार्मिक संप्रदायों के लोग अपने-अपने तरीके से उनकी पूजा-दर्शन(Darshan) कर करेंगे। इससे यह संकेत मिलता है कि यह मंदिर सभी धर्मों के लिए एक साथ आएंगे और एकता का प्रतीक बनेगा।

अन्य खबरें