सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट यानी सीटीईटी परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या करना होगा
सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड लिंक एक्टिव कर दिया गया है। लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा। ये भी जाने लें कि परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2023 के दिन किया जाएगा। इस दिन एग्जाम दो सेशन में आयोजित होगा।
कब से कब तक होगी परीक्षा
सीटीईटी पेपर ऑफलाइन मोड यानी पेन-पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा। ये दो शिफ्ट में होगा, पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक की। दोनों ही शिफ्ट में कम से कम पेपर से आधा घंटा पहले कक्ष में एंट्री करा दी जाएगी। समय का विशेष ध्यान रखें और टाइम से निकलें।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ctet.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर CTET Admit Card Download लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही एक नया लॉगिन पेज खुलेगा, इस पर जाएं और जो डिटेल मांगे जा रहे हों उन्हें भरें।
- मुख्य तौर पर एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी।
- डिटेल भरने के बाद सबमिट का बटन दबा दें।
- इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा।
- यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।
सीईटी एग्जाम से 1 दिन पहले करें खास तैयारी, मिल जाएगी सरकारी नौकरी
- सीटीईटी एडमिट कार्ड 2023 रिलीज हो गए हैं। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, उसका प्रिंट आउट निकाल लें। साथ ही परीक्षा के दिन साथ ले जाने वाले बाकी सामान को भी पैक कर लें।
- आप जितना पढ़ चुके हैं, जितनी तैयारी कर चुके हैं, उसे अच्छी तरह से फिर से रिवाइज कर लें। अब कुछ भी नया पढ़ने की भूल न करें।
- अगर आपके दोस्त या जान-पहचान वाले भी इस प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो उनके साथ अपनी तैयारी की तुलना मत करें।
- आप अपनी तैयारी को बेस्ट मानकर चलें। किसी तरह का स्ट्रेस न लें और न ही ज्यादा लोगों से इसके बारे में बात करें। किसी की भी नेगेटिव बातें परीक्षा पर असर डाल सकती हैं।
- सीटीईटी परीक्षा से एक दिन पहले भी मॉक टेस्ट अटेंप्ट करें और पिछले कुछ सालों के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें। इससे एग्जाम पैटर्न समझने में मदद मिलेगी।
- मॉक टेस्ट को तय समय सीमा में पूरा करें। इससे टाइम मैनेजमेंट स्किल दुरुस्त होगी और आप 20 अगस्त को सही समय सीमा में पेपर सॉल्व कर पाएंगे।
- आखिरी दिन बिल्कुल स्ट्रेस फी होकर रहें, अपनी नींद पूरी करें और हेल्दी खाना खाएं। अब बाहर का कुछ न खाएं-पिएं। इससे तबियत बिगड़ने का डर रहता है।
- टेंशन होने पर थोड़ी देर आस-पास टहलें, कोई किताब पढ़ें, मेडिटेशन करें और म्यूजिक सुनें। खुद को शांत और फोकस्ड रखने की पूरी कोशिश करें।
- परीक्षा वाले दिन की पूरी तैयारी एक रात पहले जरूर कर लें। जो भी सामान साथ लेकर जाना है, जो भी कपड़े पहनने हैं, उन्हें एक दिन पहले निकालकर रख लें।
- एग्जाम सेंटर समय से थोड़ा पहले पहुंच जाएं। परीक्षा के सभी निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें। उसके बाद ही पेपर स्टार्ट करें।