Sachin Pilot divorce from Sara

Sachin Pilot Divorced : सचिन पायलट-सारा का लव मैरिज के 19 साल बाद तलाक, चुनाव शपथ पत्र से खुलासा

देश पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में सबसे चौंकाने देने वाली खबर सामने आई है। वो यह है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट तलाकशुदा हैं। उन्होंने पत्‍नी सारा पायलट से तलाक ले लिया है। यह खुलासा सचिन पायलट के चुनाव शपथ पत्र से हुआ है। दोनों ने 19 साल पहले लव मैरिज की थी।

सचिन पायलट व सारा पायलट के तलाक की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। दरअसल सचिन पायलट ने राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन मंगलवार को टोंक विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया है। सचिन पायलट की नामांकन रैली में भारी उमड़ी। लोगों ने उनके समर्थन में आई लव यू पायलट के नारे भी लगाए।

पायलट 3

बता दें कि राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस कार्य समिति सदस्य सचिन पायलट अब पत्नी सारा पायलट से अलग हो चुके हैं। सचिन पायलट और सारा पायलट के बीच तलाक हो चुका है। पायलट के चुनावी शपथ पत्र में इसका खुलासा हुआ है। उन्होंने टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने के बाद दिए शपथ पत्र में पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा है। सचिन पायलट और सारा के बीच तलाक होने की जानकारी पहली बार सार्वजनिक हुई है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि तलाक कब हुआ?

Whatsapp Channel Join

पायलट 7

सचिन पायलट के दोनों बच्चे उनके पास हैं। पायलट ने शपथ पत्र में डिपेंडेंट के तौर पर दोनों बच्चों (आरन पायलट और विहान पायलट) के नाम लिखे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव (नवंबर 2018) में दिए शपथ पत्र में सचिन पायलट ने पत्नी के नाम के कॉलम में सारा पायलट का नाम लिखा था। इस बार पत्नी के नाम के कॉलम में तलाकशुदा लिखा गया है।

पायलट 9

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम की बेटी हैं सारा पायलट
सचिन पायलट और सारा के अलग होने की चर्चाएं 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान भी चली थीं। उस दौरान इन्हें अफवाहें बताकर खारिज कर दिया गया था। पायलट ने सारा से जनवरी 2004 में शादी की थी। सारा जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं। दिसंबर 2018 में सचिन पायलट ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। उस दौरान समारोह में सारा पायलट, दोनों बेटे और फारूक अब्दुल्ला भी शामिल हुए थे।

पायलट 2

वर्ष 2004 में की थी लव मैरिज

सचिन और सारा ने जनवरी 2004 में लव मैरिज की थी। अब्दुल्ला परिवार ने शादी को मान्यता देने से इनकार कर दिया था। शादी के कुछ महीनों बाद ही सचिन राजनीति के मैदान में उतरे। महज 26 साल की उम्र में दौसा से पहला लोकसभा चुनाव लड़कर बड़े अंतर से जीतकर सबसे युवा सांसद बने। इसके कुछ समय बाद अब्दुल्ला परिवार ने भी नाराजगी भुलाकर सचिन पायलट को अपने दामाद के रूप में स्वीकार कर लिया।

पायलट 5

पूरी फिल्मी है सचिन पायलट की प्रेम कहानी

कांग्रेस नेता सचिन पायलट की प्रेम कहानी पूरी तरह फिल्मी है। सचिन अमेरिका की पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के व्हॉर्टन स्कूल में थे। उसी दौरान उनकी मुलाकात जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की बहन सारा से हुई थी। सचिन पायलट से शादी करने को लेकर सारा का परिवार नाखुश था।