download 8 1

ICC Ranking: दुनिया के NO.1 वनडे  गेंदबाज बने मोहम्मद सिराज, 8 स्थानों की लगाई छलांग

खेल देश

एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इतनी जबरदस्त गेंदबाजी की कि श्रीलंकाई टीम 50 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। मोहम्मद सिराज ने छह विकेट लेकर कई नए कीर्तिमान रचने का काम किया। एक ही झटके में बड़े बड़े दिग्गजों को पछाड़ कर मोहम्मद सिराज वनडे के नए नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।  

एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आईसीसी वनडे बॉलर्स रैंकिंग में 8 स्थानों की छलांग लगाते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है।

सिराज की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते श्रीलंका से मिला था बस 51 रन का लक्ष्य

Whatsapp Channel Join

श्रीलंका के खिलाफ खिताबी मैच में सिराज की गेंदबाजी की वजह से टीम को सिर्फ 51 रनों का लक्ष्य मिला था। इस मैच में सिराज ने अपने 7 ओवरों में सिर्फ 21 रन देते हुए 6 विकेट हासिल किए थे।

मोहम्मद सिराज एशिया कप के शुरू होने से पहले वनडे रैंकिंग में 643 रेटिंग अंकों के साथ 9वें नंबर पर थे। अब उन्होंने 8 स्थान की छलांग लगाते हुए पहली पोजीशन हासिल कर ली है जिसमें उनके अब 694 रेटिंग अंक हो गए हैं। सिराज ने एशिया कप में 12.2 के औसत से 10 विकेट हासिल किए।

टीम इंडिया के लिए मोहम्मद का यह प्रर्दशन काफी राहत भरा

वनडे वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद सिराज का यह प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए काफी राहत भरा माना जा सकता है। बुमराह और सिराज की जोड़ी का सामना करना एशिया कप में किसी भी टीम के लिए आसान नहीं दिखा। सिराज ने एशिया कप के फाइनल मैच में अपने वनडे करियर के 50 विकेट भी पूरे किए।

किन प्लेयर ने बनाई वनडे रैंकिंग में अपनी जगह

आईसीसी की लेटेस्ट वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पाक कप्तान बाबर आजम ने अपनी पहली पोजीशन बरकरार रखने में कामयाब हुए।  लेकिन भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने रेटिंग अंकों के फासले को जरूर कम किया है। बाबर के इस समय 857 रेटिंग अंक हैं। वहीं गिल के 814 रेटिंग अंक हो गए हैं। दोनों के बीच अब सिर्फ 43 रेटिंग अंकों का फासला रह गया है। विराट कोहली ने भी एक स्थान की छलांग लगाने के साथ 8वीं पोजीशन पर पहुंच गए हैं।

इस खिलाड़ी को नुकसान, लेकिन टॉप 10 में बरकरार

ताजा वनडे रैंकिंग कुलदीप यादव ने भले अच्छी गेंदबाजी की हो और वे एशिया कप के प्लेयर आफ द सीरीज का अवार्ड कुलदीप यादव ने जीता हो। लेकिन उन्हें तीन स्थानों का नुकसान हुआ है। इससे पहले की रैंकिंग में वे 656 की रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर थे, लेकिन अब रेटिंग 638 की रह गई है और वे नंबर नौ पर चले गए हैं। वहीं शाहीन शाह अफरीदी नंबर दस पर हैं। उनकी रेटिंग 632 की है।