हरियाणा में ग्रुप-डी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की परीक्षा 21 और 22 अक्तूबर को होगी। परीक्षा को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने शेड्यूल जारी कर दिया है। इससे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सचिव व एनटीए के अधिकारियों के बीच बैठक हुई थी। जिसमें यह निर्णय लिया गया था।
बता दें कि पहले यह परीक्षा सितंबर में होनी थी, लेकिन एनटीए ने ओडिशा में परीक्षाओं के चलते सितंबर में परीक्षा कराने में असमर्थता जताई थी। आयोग की ओर से कहा गया था कि महिलाओं और दिव्यांगों को नजदीक के केंद्र में बिठाया जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। प्रदेश में 21 और 22 अक्तूबर को ग्रुप-डी की विभिन्न भर्तियों की लिखित में परीक्षा होगी। दो सत्रों में होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों को 1 घंटा 45 मिनट का समय मिलेगा। पहले सत्र में परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर 11:45 बजे समाप्त होगी। इसके बाद दूसरे सत्र में दोपहर 3 बजे से 4:45 बजे तक परीक्षा ली जाएगी।

विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों ओर आयोगों में होंगी नियुक्तियां
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा के माध्यम से हरियाणा प्रदेश में विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों, आयोगों में 13,536 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। बता दें कि यह भर्तियां अस्थायी हैं। भर्ती प्रक्रिया के बाद ग्रुप-डी पदों पर नियुक्त उम्मीदवार को 16900 से 53500 रुपये वेतन दिया जाएगा।
तैयारी के लिए अभ्यार्थियों के पास अभी एक माह का समय
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न रिक्तियों के 13536 पदों के लिए एचएसएससी सीईटी ग्रुप-डी परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। जिसके लिए पात्र अभ्यार्थियों की ओर से 6 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किए गए थे। अब आवेदकों के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है। अभ्यार्थियों को जल्द ही एचएसएससी सीईटी ग्रुप डी एडमिट कार्ड भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। फिलहाल आवेदकों के पास पूरे एक माह का समय बचा है। जिससे वह अच्छी तैयारी कर सकते हैं।
ऑफलाइन होगी परीक्षा, ऑब्जेक्टिव टाइप होगा पेपर
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से शेड्यूल में बताया गया है कि परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। पेपर ऑबजेक्टिव टाइप (MCO बेस्ड) होगा और प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी भाषा दोनों में आएगा। अभ्यार्थी की ओर से जिस भी भाषा में आवेदन किया गया है, उसे उसी भाषा का प्रश्न पत्र दिया जाएगा। आयोग की ओर से आवेदकों को सलाह दी गई है कि वह परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी हासिल कर सकते हैं।