भारत में और विश्वभर में हिंदू धर्म का पालन करने वाले लोग ये जानते हैं कि देवी-देवता स्थापना के बाद उनका विसर्जन बहुत महत्वपूर्ण है। हर साल गणेश चतुर्थी के दिन उनके भक्त बप्पा की अपने घर पर स्थापना करते हैं।
गणेश चतुर्थी पर गजानन गणेश घर-घर में पधार चुके हैं । गणपति आगमन के बाद 10 दिनों तक उनका विशेष पूजन किया जाता है। इसके बाद अनंत चतुर्दशी के दिन उनकी विदाई होती है। माना जाता है कि विदाई के साथ गणपति अपने साथ तमाम विघ्न भी लेकर चले जाते हैं। हालांकि कुछ लोग गणपति विसर्जन तीसरे, पांचवें या सातवें दिन भी करते हैं। पूरे विधि विधान से उनकी पूजा अर्चना करते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन उनका विसर्जन ये कहते हुए करते हैं कि अगले बरस तू फिर जल्दी आना।
गणेश चतुर्थी पर गणेश विसर्जन मुहूर्त
19 सितंबर से गणेश चतुर्थी का त्योहार शुरु हो चुका है। आप बप्पा की बिदाई अगर डेढ़ दिन, तीन दिन, पांच दिन या अनंत चतुर्दशी के दिन कर रहे हैं तो आइए जानते हैं इसका शुभ मुहूर्त क्या है ताकि आपकी हर मनोकामना पूरी हो।
विसर्जन से पहले करें पूजन
गणपति का विसर्जन करने से पहले उनकी पूजा करनी चाहिए। लाल चन्दन, लाल पुष्प, दूर्वा, मोतीचूर के लड्डू या बेसन के लड्डू, पान, सुपारी, धूप-दीप आदि गणपति को अर्पित करें। सपरिवार गणपति की आरती करें। संभव हो तो हवन करें। इसके बा एक पोटली में लड्डू और दक्षिणा बांधकर गणपति के हाथ में दें।
मान्यता है कि गणपति इस दिन अपने घर को लौटते हैं, ऐसे में उन्हें खाली हाथ नहीं भेजा जाता। इसके बाद उनसे क्षमा याचना करें और परिवार के संकट दूर करने की प्रार्थना करें। फिर जयकारों के साथ पाटे समेत गणपति की मूर्ति को उठाएं और धूमधाम से पुष्पों और लाल रंगों की बौछार करते हुए गणपति को विसर्जन के लिए लेकर जाएं।
डेढ़ दिन में गणेश विसर्जन मुहूर्त 20 सितंबर 2023 को है
- पहला मुहूर्त – दोपहर 3.18 – शाम 6.18
- दूसरा मुहूर्त – रात 7.49 – प्रात: 12.15,
- तीसरा मुहूर्त – 21 सितंबर प्रात: 3.12 – प्रात: 4.40
तीसरे दिन गणेश विसर्जन मुहूर्त 21 सितंबर 2023
- पहला मुहूर्त – सुबह 6.09 – सुबह 7.39
- दूसरा मुहूर्त – सुबह 10.43 – दोपहर 3.15
- तीसरा मुहूर्त – शाम 4.48 – रात 9.15
- चौथा मुहूर्त – प्रात: 12.15 – प्रात: 1.42, 22 सितंबर
पांचवें दिन गणेश विसर्जन मुहूर्त 23 सितंबर 2023
- पहला मुहूर्त – सुबह 6.11 – सुबह7.40
- दूसरा मुहूर्त – सुबह 9.12 – सुबह 10.40
- तीसरा मुहूर्त – दोपहर 1.43 – रात 7.42
- चौथा मुहूर्त – रात 10.44 – प्रात: 12.12, 24 सितंबर
अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन 28 सितंबर 2023
- पहला मुहूर्त – सुबह 6.11 – 7.40
- दूसरा मुहूर्त – सुबह 10.42 – दोपहर 3.10
- तीसरा मुहूर्त – शाम 4.41 – रात 9.10
- चौथा मुहूर्त – प्रात: 12.12 – दोपहर 1.42, 29 सितंबर