प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 स्थानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी बांग्लादेशी घुसपैठ, देह व्यापार और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में की जा रही है।
ED की टीम जांच कर रही है कि कुछ संगठनों और व्यक्तियों ने बांग्लादेश से घुसपैठ करके वित्तीय गड़बड़ियां की हैं। यह कार्रवाई रांची पुलिस द्वारा इस साल जून में गिरफ्तार की गई तीन बांग्लादेशी युवतियों से मिली जानकारी के आधार पर की जा रही है।
गिरफ्तार युवतियां और पुलिस की कार्रवाई
इन तीनों युवतियों की पहचान बांग्लादेश के चटग्राम की रहने वाली निंपी बिरूआ, समरीन अख्तर और निपा अख्तर के रूप में हुई थी। इन युवतियों ने पुलिस को बताया था कि उन्हें बांग्लादेश से भारत लाकर देह व्यापार में लगाया गया था। इस मामले में रांची पुलिस ने 4 जून को FIR दर्ज की थी।
जमानत पर छोड़ी गई युवतियां फरार
गिरफ्तार युवतियों को जमानत पर छोड़ा गया था, लेकिन जांच में सहयोग करने की शर्त पर वे फरार हो गईं। ED टीम जब मामले की जांच के लिए बरियातू थाने पहुंची, तो थाना प्रभारी ने बताया कि वे युवतियां अब कहीं भी नजर नहीं आ रही हैं। उनके पास से जब्त किए गए आधार कार्ड भी फर्जी पाए गए थे।
इस बीच, झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होनी है, जबकि पश्चिम बंगाल की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। ED की छापेमारी को चुनावी माहौल में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।