Former minister of Haryana Gopal Kanda

Haryana के Former minister Gopal Kanda के कैसिनो और दफ्तर में ED की रेड, गोवा-सिलीगुड़ी में की गई है छापेमारी

देश पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

गीतिका शर्मा सुसाइड केस में बरी होने वाले और गीतिका शर्मा की मां अनुराधा शर्मा सुसाइड केस का सामना कर रहे हरियाणा के हलोपा विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हरियाणा के बाद अब गोपाल कांडा के गोवा और सिलीगुड़ी में कई स्थानों पर छापेमारी की है। यहां कांडा के दफ्तर और कैसीनो में देर रात ईडी ने रेड शुरू की थी, जो अभी तक जारी है।

गोपाल कांडा का गोवा में बिग डैडी नाम से कैसीनो चलता है। उन्हें गोवा का कैसीनो किंग भी कहा जाता है। एक समय कांडा का कैसीनो गोवा में समुद्र के अंदर खड़े रहने वाले शिप पर चलता था। गोपाल कांडा की कंपनी मैसर्स गोल्डन ग्लोब होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के इस शिप में उनका कैसीनो रियो चलता था। यह शिप गोवा की मंडोवी नदी में खड़ा रहता था।

हरियाणा में 3 माह पहले हो चुकी है ईडी की रेड

Whatsapp Channel Join

हरियाणा के सिरसा से निर्दलीय विधायक और हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो गोपाल गोयल कांडा के हरियाणा के ठिकानों पर तीन माह पहले ईडी छापेमारी कर चुकी है। ईडी ने रेड के दौरान 21 घंटे तक गोपाल कांडा की संपत्ति का ब्योरा खंगाला गया था। हरियाणा में गृह राज्य मंत्री रह चुके विधायक गोपाल कांडा के खिलाफ ईडी आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच कर रही है।

कांडा 2

सिरसा में है गोपाल कांडा का महल, करोड़पतियों में है गिनती

गोपाल कांडा की गिनती करोड़पतियों में होती हैं। वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में दाखिल एफिडेविट के अनुसार गोपाल कांडा के पास करीब 70 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। सिरसा में करीब ढाई एकड़ में उन्होंने अपना महल बनवा रखा है, जिसके अंदर हेलिकॉप्टर उतरने तक की सुविधा उपलब्ध है। इस महल की कीमत करोड़ों में है। गोपाल कांडा के पिता मुरलीधर कांडा की पृष्ठभूमि आरएसएस की थी। सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले गोपाल कांडा ने दसवीं तक पढ़ाई की है।

कांडा 6

आरएसएस थे जुड़े थे पिता

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री एवं सिरसा के विधायक गोपाल कांडा का जन्म साधारण परिवार में हुआ। उन्होंने कक्षा 10वीं तक ही पढ़ाई की है, जबकि बिजनेस और राजनीति में विशेषज्ञों का मुकाबला कर रहे हैं। वहीं गोपाल कांडा के पिता मुरलीधर कांडा आरएसएस कार्यकर्ता थे। गोपाल कांडा हरियाणा लोकहित पार्टी के मुखिया भी हैं। सिरसा से विधायक होने के बाद वह हरियाणा सरकार में गृह मंत्री भी रह चुके हैं। एमडीएलआर एयरलाइंस के नाम से एक विमानन कंपनी भी चला रहे हैं।

बहुचर्चित गीतिका सुसाइड मामले में मिली थी राहत

गोपाल कांडा बहुचर्चित गीतिका एयरहोस्टेज सुसाइड मामले में 25 जुलाई को बरी हुए हैं। कंपनी की कर्मचारी गीतिका की आत्महत्या के मामले में उन पर मुकदमा चल रहा था। जिससे राहत मिलने के बाद उन्होंने कई मंदिरों में माथा भी टेका था। इसके बाद वह गीतिका सुसाइड केस में बरी होने गए थे, लेकिन गीतिका शर्मा की मां अनुराधा शर्मा सुसाइड केस का अभी भी सामना कर रहे हैं।

कांडा 5

गुरुग्राम से शुरू हुआ करोड़पति बनने का सफर

गोपाल कांडा के करोड़पति बनने का सफर वर्ष 2002 के आसपास गुरुग्राम से शुरू हुआ था, वहीँ आज ईडी की रेड जारी है। प्रदेश में इनेलो की सरकार थी और गोपाल कांडा इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के बेहद करीबी माने जाते थे। साथ ही उनके चौटाला सरकार में राजनेताओं से भी अच्छे संबंध बन गए थे।

विपक्ष के बाद पक्ष पर भी वार

गोपाल कांडा से पहले ईडी की ओर से समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर, हिसार में वेदपाल तंवर, सुरेंद्र व वजीर के निवास पर छापा मार कार्रवाई की जा चुकी है। ईडी की टीम कांग्रेस नेताओं के घर से ब्रांडेड गाडि़यों सहित कागजात को अपने कब्जे में ले चुकी है। कांग्रेस नेताओं के बाद खुद को भाजपा सहयोगी बताने वाले गोपाल कांडा के हरियाणा में ठिकानों पर 3 माह पहले रेड की गई थी। अब ईडी ने उनके गोवा और सिलीगुड़ी ठिकानों को निशाना बनाया है।

कांडा 3 2

सिरसा में सपनों का बनवाया है महल

प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक गोपाल कांडा ने सिरसा में करीब ढाई एकड़ जमीन पर अपने सपनों का महल बनवाया है। जिसके अंदर हेलिकॉप्टर उतारने सहित अनेक शाही सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस महल की कीमत करो़ड़ों में है। साथ ही गोपाल कांडा करीब 70 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। इन सब बातों का जिक्र 2019 के विधानसभा चुनाव में दाखिल एफिडेविट में किया गया है।

गोवा कैसीनों किंग के नाम से जाने जाते हैं कांडा

गोपाल कांडा ने गोवा में भी बिग डैडी नाम से कैसीनो बनवाया है। जिसके चलते उन्हें गोवा के कैसीनो किंग के नाम से भी जाना जाता है। एक वो भी समय था, जब गोपाल कांडा का कैसीनो गोवा में समुद्र के अंदर खड़े रहने वाले शिप पर चलता था। यह शिप गोवा की मंडोवी नदी में खड़ा रहता था।

कांडा 4

एआईएस से दोस्ती के बाद खुलता गया कांडा की किस्मत का पिटारा

प्रदेश में इनेलो सु्प्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की सरकार के दौरान गोपाल कांडा ने सिरसा में तैनात रहे एक आईएएस अधिकारी के संपर्क में आए और धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ती गई। इसके बाद एआईएस अधिकारी का तबादला गुरुग्राम में हुडा विभाग (एचएसवीपी) के प्रशासक के पद पर किया गया। वहीं से कांडा ने दोस्ती का फायदा उठाते हुए गुरुग्राम में प्लाटों की खरीद-फरोख्त का दौर शुरू किया। इसके बाद कांडा की किस्मत का पिटारा खुलता चला गया, जिनका आज गोपाल कांडा को लाभ मिल रहा है।