HTET2024

HTET 2024: शिक्षक बनने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, 4 नवंबर से शुरू होंगे Registration

Education हरियाणा

HTET 2024 यानी हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए Registration Process 4 नवंबर 2024 से शुरू होगा। उम्मीदवार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

जानिए कब होगा एग्जाम

हरियाणा में शिक्षक पात्रता परीक्षा-2024 (HTET) LEVEL-1, 2 और 3 का आयोजन 7 और 8 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। 7 दिसंबर को LEVEL-3 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक, 8 दिसंबर को LEVEL-2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और LEVEL-1 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।

Whatsapp Channel Join

3 LEVEL में होगी परीक्षा

LEVEL – 1 : डिप्लोमा इन एजुकेशन (D.Ed.) या बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed.)

LEVEL – 2 : संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री, D.Ed, B.El.Ed, बीए, बीकॉमएड

LEVEL – 3 : संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री, B.Ed

एग्जाम के लिए क्या रहेगी फीस:

LEVEL – 1 एग्जाम (क्लास 1 – 5) : 1000 रुपए

LEVEL – 1 और LEVEL – 2 (क्लास 6 – 8) : 1800 रुपए

LEVEL – 1 और LEVEL – 2 (क्लास 8 से ऊपर ) : 2400 रुपए

एग्जाम पैटर्न :

  • हरियाणा टीईटी परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इसके लिए 150 अंक तय किए गए हैं।
  • एक प्रश्न के लिए एक अंक दिया जाएगा।
  • सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे।
  • इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

ऐसे कर सकते हैं Registration:

  • हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • होम पेज पर HTET 2024 आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
  • फॉर्म जमा करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

Read More News…..