0071

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की मोदी सरकार और CBI को खुली चुनौती दी, “मैं डरने वाला नहीं”

देश
  • पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ CBI ने चार्जशीट दाखिल की, उन्होंने खुद को फंसाने का आरोप लगाया और कहा, “मैं डरने वाला नहीं”।
  • मलिक ने कहा कि जिस टेंडर को लेकर चार्जशीट दाखिल की गई, उसकी शिकायत उन्होंने खुद पीएम मोदी से की थी, बाद में उनका तबादला कर दिया गया और टेंडर दोबारा हुआ।
  • पूर्व राज्यपाल ने एक्स पर पोस्ट कर मोदी सरकार और एजेंसियों को सीधी चुनौती दी, बोले – “मेरे पास कुछ नहीं, मैं आज भी कर्ज में हूं, अगर हिम्मत है तो सच की जांच कराओ।”

SatyapalMalik: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, जो जम्मू-कश्मीर, गोवा, मेघालय, बिहार और ओडिशा जैसे राज्यों के राज्यपाल रह चुके हैं, अब CBI की चार्जशीट का सामना कर रहे हैं। ये मामला जम्मू-कश्मीर के किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़े भ्रष्टाचार से जुड़ा है। सत्यपाल मलिक ने इस चार्जशीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक भावुक और तीखा संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार और CBI को खुली चुनौती दी

77 वर्षीय मलिक ने लिखा कि वह पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं और इसी दौरान CBI ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। उन्होंने कहा, “मैं किसान का बेटा हूं और चौधरी चरण सिंह जी के सिद्धांतों का पालन करते हुए पूरी तरह ईमानदारी से जीवन जिया है।”

मलिक का आरोप है कि जिस टेंडर को लेकर उन्हें घसीटा जा रहा है, उस घोटाले की सूचना उन्होंने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी थी और उसी भ्रष्टाचार के कारण उन्होंने वह टेंडर रद्द कर दिया था। उनका कहना है कि उन्हें ट्रांसफर करने के बाद वही टेंडर दोबारा किया गया

उन्होंने मोदी सरकार और एजेंसियों से सवाल किया:
“CBI और ED देश को बताएं कि मैंने जो भ्रष्टाचार उजागर किया था, उसकी जांच कहां तक पहुंची?”
साथ ही उन्होंने अपनी ईमानदारी का हवाला देते हुए लिखा, “अगर मेरी संपत्ति नहीं बढ़ी, तो मुझ पर झूठा आरोप क्यों?” उन्होंने कहा, “मैं आज भी एक कमरे के घर में रहता हूं और कर्ज में हूं।”

पोस्ट के अंत में सत्यपाल मलिक ने लिखा,
“मैं तानाशाही सरकार के सामने मजबूती से खड़ा हूं। सत्य मेव जयते।”

उनकी यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और देश की राजनीति में नई बहस को जन्म दे रही है।