Exam city slip released for CUET PG 2024 exam

CUET PG 2024 Exam के लिए जारी हुई एग्जाम City Slip, ऐसे करें Check

देश बड़ी ख़बर हरियाणा

सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने 11 से 15 मार्च के बीच होने वाली सीयूईटी 2024 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। एग्जाम सिटी स्लिप को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर अपनी परीक्षा शहर सूची को देख सकते हैं।

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बुधवार 28 फरवरी को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट 2024 के शेड्यूल की अधिसूचना जारी की थी। जिसमें कहा गया थी कि सीयूईटी पीजी परीक्षाएं 11 मार्च से शुरु होंगी और 28 मार्च तक समाप्त होंगी। दो दिन पहले इन परीक्षाओं का शेड्यूल दे रहे है। एनटीए नोटिस में लिखा है राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी पूरे भारत में और भारत के बाहर 24 शहरों में सीपीटी में 11 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 तक कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा सीयूईटी पीजी आयोजित करेगी। ये परीक्षाए पूरे भारत में और भारत के बाहर 24 शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जांएगी। शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी ने केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों और अन्य सस्थानों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनटीए को सीयूईटी 2024 आयोजित करने का आदेश दिया है।

एग्जाम सिटी स्लिप को ऐसे करें चेक

Whatsapp Channel Join

05 03 2024 cuet pg exam city slip 2024 23667443

सबसे पहले सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं। इसके बाद “साइन इन” विकल्प पर क्लिक करें। फिर अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें। इसके बाद “परीक्षा केंद्र शहर के आवंटन के लिए उन्नत जानकारी” विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद सीयूईटी पीजी परीक्षा शहर सूचना पर्ची 2024 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। फिर किसी भी त्रुटि के लिए जांच करें। सीयूईटी पीजी शहर पर्ची में सीयूईटी पीजी परीक्षा केंद्र के शहर के साथ-साथ उम्मीदवार का नाम, आवेदन संख्या, अभिभावक का नाम, लिंग, श्रेणी और विकलांगता स्थिति जैसे कई महत्वपूर्ण विवरण होंगे।

चार लाख से अधिक उम्मीदवार

CUET PG 2024 3

सीयूईटी पीजी परीक्षा 44 पालियों में होगी और हर पाली 105 मिनट की होगी। 157 विषयों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए चार लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। ये उम्मीदवार कुल 7 लाख 68 हजार 389 परीक्षाओं में शामिल होंगे क्योंकि आवेदकों को अधिकतम चार विषयों का चयन करना होगा।

कैसे चेक करें परीक्षा शेड्यूल

mpbreaking11989386

सबसे पहले pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं। इसके बाद बाएं तरफ पब्लिक नोटिस में देखें और इस लिंक पर क्लिक करें यहां पर Schedule For Common University Entrance Test CUET PG – 2024. Published on 27/02/2024 पीडीएफ चेक करें।

सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 एडमिड कार्ड

testrep1709054548355

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से लगभग सात दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और pgcuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

एनटीए हेल्प डेस्क

1687956006 untitled design 93

अधिसूचना में आगे कहा गया है कि किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 01140759000 पर कॉल कर सकते है या एनटीए को cuetpg@nta.ac.in पर लिख सकते है।