Famous TV actor Rituraj Singh

Rajasthan के कोटा में जन्मे Famous TV Actor Rituraj Singh का निधन, बीती रात आया Heart Attack, Pancreas से रिलेटेड बीमारी से रहे थे जूझ, कुछ दिनों से चल रहा था Treatment

गुरुग्राम देश बड़ी ख़बर बॉलीवुड हरियाणा

1964 मई में राजस्थान के कोटा में जन्मे फेमस टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। 59 साल के ऋतुराज को बीती रात हार्ट अटैक आया, वो पैनक्रियाज से रिलेटेड बीमारी से जूझ रहे थे और हॉस्पिटल में एडमिट थे। ऋतुराज ने अपने करियर के शुरुआती दौर में ‘बनेगी अपनी बात’ समेत कई मशहूर टीवी शोज में काम किया। वे दिल्ली में बैरी जॉन के थियेटर ग्रुप का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया था।

बता दें कि ऋतुराज के निधन की खबर उनके करीबी दोस्त एक्टर अमित बहल ने कन्फर्म की है। अमित ने कहा हां दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया है, वो कुछ दिनों पहले ही पैनक्रियाज ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। इसके बाद वो जब घर लौटे तब उन्हें कुछ कार्डियक इश्यूज हुए, जिसके बाद उनका निधन हो गया। अरशद वारसी ने ट्वीट कर जताया दुख। उन्होंने लिखा ऋतुराज के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं, हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे, वो बतौर प्रोड्यूसर मेरी पहली फिल्म का हिस्सा थे। एक अच्छे दोस्त और कमाल के एक्टर काे खो दिया, आपको याद करूंगा भाई। वहीं विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्वीट किया और उन्होंने लिखा ऋतुराज मेरा दोस्त तुमने यह कैसे होने दिया? कितना बाकी था, आर्टिस्ट कभी नहीं मरते.. ऊं शान्ति। ऋतुराज ने 2021 में रिलीज हुई जॉन अब्राहम स्टारर ‘सत्यमेव जयते 2’ में भी काम किया था। उनका आखिरी टीवी शो ‘अनुपमा’ था। जिसमें वो यशपाल के रोल में नजर आए थे।

slbio22o anupamaa actor rituraj singh died at 59 625x300 20 February 24

टीवी शो और वेब शोज सहित अनेक फिल्मों में किया काम

Whatsapp Channel Join

ऋतुराज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1989 में रिलीज हुई एक टेली फिल्म से की थी। उन्होंने मशहूर टीवी शो ‘तोल मोल के बोल’ होस्ट किया। इसके अलावा वो ‘ज्योति’, ‘सीआईडी’, ‘अदालत’, दिया और बाती हम’ समेत कई टीवी शोज में नजर आए। उनका आखिरी टीवी शो ‘अनुपमा’ था। जिसमें वो यशपाल के रोल में नजर आए थे। टीवी के अलावा ऋतुराज ने ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘सत्यमेव जयते 2’ और ‘यारियां’ जैसी फिल्मों में और ‘क्रिमिनल जस्टिस’, बंदिश बैंडिट्स और मेड इन हेवन जैसे वेब शोज में भी काम किया।

Screenshot 2253

शॉर्ट फिल्म ईमान दर्शकों को आई बेहद पसंद

1964 मई में कोटा राजस्थान में जन्मे ऋतुराज ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली से की थी। कॉलेज के दौरान वे दिल्ली के मशहूर बैरी जॉन थिएटर ग्रुप से जुड़ गए, जहां उन्होंने कई सालों तक काम किया। इस दौरान ऋतुराज की दोस्ती शाहरुख समेत कई और एक्टर्स के साथ हुई। एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों को याद कर ऋतुराज ने बताया था शाहरुख खान के टीवी शो ‘फौजी’ के डायरेक्टर कर्नल राज कपूर ऋतुराज को लेकर भी एक फिल्म बनाने वाले थे। हालांकि यह फिल्म तो नहीं बन पाई पर इस टॉपिक पर एक शॉर्ट फिल्म जरूर बनी जो दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। इस फिल्म का नाम ‘ईमान’ था और जिसमें ऋतुराज ने एक ईमानदार ऑफिसर का रोल प्ले किया था।

rituraj singh large 1118 21

एकता कपूर के फेमस टीवी शोज पर दिखाई अपनी कला

1993 में ऋतुराज मुंबई सेटल हो गए और उन्होंने टीवी शो ‘तोल मोल के बोल’ से बतौर होस्ट करियर की शुरुआत की। जिसके बाद 2004 तक वे टीवी पर खूब एक्टिव रहे। उस दौरान वे ‘कुटुम्ब’, के स्ट्रीट पाली हिल और ‘कहानी घर घर की’ जैसे एकता कपूर के फेमस टीवी शोज में भी काम किया।

Screenshot 2252