Interim Budget 2024 LIVE Updates

Interim Budget 2024 : संसद में वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman का अंतरिम बजट 2024 पर भाषण शुरु, सांसदों को उपलब्ध होंगी Budget की प्रतियां

गुरुग्राम देश बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

Interim Budget 2024 LIVE Updates : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश कर दिया है। उनके बजट भाषण की शुरुआत कर दी गई है। निर्मला सीतारमण के इस बजट से देश की जनता की उम्मीदें कितनी पूरी होती है, इस बात से जल्द पर्दा उठ जाएगा। वहीं इस बजट में कोई बड़ी घोषणाएं होने की संभावना नहीं है। जिसके संकेत वित्त मंत्री सीतारमण पहले ही दे चुकी हैं।

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने के लिए केंद्रीय कैबिनट की मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही बजट प्रस्तुति करने से पहले निर्णायक कार्य भी पूरा हो चुका है। वित्त मंत्री संसद परिसर में स्थित सदन में बजट पेश करने पहुंच चुकी है और उन्होंने आधिकारिक भाषण की शुरुआत कर दी है। लोकसभा स्पीकर का कहना है कि सभी सांसदों को बजट की प्रतियां उपलब्ध कराई जाएंगी।

बजट

बजट के भाषण की शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  कहा कि देश की जनता भविष्य की तरफ देख रहे हैं। वह आशान्वित हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं। जब प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2014 में काम शुरू किया, तब बहुत ज्यादा चुनौतियां थीं। जनता के हित में काम शुरू किए हैं। जनता को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दिए हैं। देश में नया उद्देश्य और उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि जनता ने हमें दूसरी बार सरकार में चुना। हमने व्यापक विकास की बात की। सबका साथ, सबका विश्वास और सबके प्रयास के मंत्र से आगे बढ़े।

Whatsapp Channel Join

जनधन खातों में पैसा डालने से 2.7 लाख करोड़ रुपये की बचत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि जनधन खातों में पैसा डालने से 2.7 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है। सरकार का आर्थिक प्रबंधन इस उच्च स्तर का है। जिससे देश को नई दिशा और नई उम्मीद मिली है। देश की आर्थिक प्रगति में देश के सभी राज्य और वर्ग सामूहिक रूप से लाभ उठा सकें। इसका प्रबंध मोदी सरकार ने किया है। फाइनेंशियल सेक्टर को ज्यादा मजबूत, ज्यादा आसानी से संचालन में सक्षम बनाया जा रह है। देश की महंगाई को लेकर जो कठिन चुनौतियां थीं, उनको दूर किया जा रहा है और महंगाई के आंकड़े नीचे आए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम आवास के तहत 70 फीसदी घर महिलाओं को दिए गए हैं। पीएम संपदा योजना से 38 लाख किसानों को लाभ हुआ है। 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सिन लगाई जाएगी। आयुष्मान भारत का लाभ सभी आशावर्कर्स और आंगनबाड़ी वर्कर्स को दिया जाएगा। मध्यम वर्ग के लिए हाउसिंग प्लान लॉन्च किया जाएगा और 1 करोड़ सोलर पैनल हाउसहोल्ड को मुफ्त बिजली देने की सरकार की स्कीम गेमचेंजर साबित होगी।

निर्मला

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को अपना छठा और पहला अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं। यह चुनावी साल है। ऐसे में नई सरकार के गठन से पहले अस्थाई व्यवस्था के तौर अंतरिम बजट पेश किया जाता है। यह नई सरकार के आने तक वोट ऑन अकाउंट की तरह होगा। जिससे सरकार अपने राजस्व और व्यय के अनुमान पेश करके मार्केट में निवेशकों के भरोसा बनाए रखने की कोशिश करती है।

बजट 1

यह बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए बेहद खास है क्योंकि यह उनका पहला अंतरिम बजट है। इससे पहले वह 5 पूर्ण बजट वर्ष 2019 से 2023 के बीच पेश कर चुकी हैं। मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था। वर्ष 2019 के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना, टैक्स छूट और स्टैंडर्ड डिडक्शन जैसे कई महत्वपूर्ण ऐलान अंतरिम बजट में ही किए थे। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में अरुण जेटली ने वित्त मंत्री का पद संभाला था। उन्होंने वर्ष 2014 से 2019 तक बजट पेश किया था, लेकिन उनके खराब स्वास्थ्य के कारण बाद में यह पद पीयूष गोयल को दे दिया गया था। ऐसे में उन्होंने 1 फरवरी 2019 मोदी सरकार का पहला अंतरिम बजट पेश किया था।