केंद्र सरकार खेलों को उच्च स्तर तक पहुंचाने वाले खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 की शुरुआत करने जा रही है। दिल्ली में 10 से 17 दिसंबर तक पैरा खेलो इंडिया गेम्स का शुभारंभ किया जाएगा। जिसको लेकर सोनीपत के बहालगढ़ स्थित साईं सेंटर में औपचारिक लॉचिंग की गई। कार्यक्रम में पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। सभी ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान साईं केंद्र बहालगढ़ की डायरेक्टर ललिता शर्मा ने कहा कि पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए सरकार काफी मदद कर रही है। साईं प्रांगण में भी काफी अच्छी सुविधा खिलाड़ियों को प्रदान की जा रही है।
इस दौरान सोनीपत भारतीय खेल प्राधिकरण की क्षेत्रीय निदेशक ललिता शर्मा ने बताया कि 10 दिसंबर से पैरा खेलो इंडिया का आगाज होगा। इसी उपलक्ष्य में देश के पेरा दिग्गज सितारे साई सेंटर बहालगढ़ में आमंत्रित किए गए। इस दौरान खेलो इंडिया पैरा की औपचारिक लॉचिंग की गई। साई सेंटर में पहुंचे पैरा ओलंपिक दिग्गज सितारों का जोरदार स्वागत किया गया। जिन्होंने पैरा उभरते खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ललिता शर्मा ने बताया कि खेलों का आयोजन 17 दिसंबर तक किया जाएगा। भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। पैरा खेलो में हरियाणा से ही करीब 190 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पेरा एथलीट अमित सरोहा, सुमित आंतिल, हरविंद्र सिंह सहित कई खिलाड़ी शामिल हुए हैं।

डायरेक्टर ललिता शर्मा ने बताया कि सरकार पेरा खिलाड़ियों के लिए ऐसा मंत्र तैयार कर रही है, जिसके माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उभरते पैरा खिलाड़ियों को पहचान मिलेगी। आगामी खेलो इंडिया पैरा गेम्स खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करेगा। जिससे उन्हें सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) का हिस्सा बनने का मौका भी मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2018 से अब तक 11 खेलो इंडिया गेम्स हो चुके हैं। इनमें पांच खेलो इंडिया गेम्स, तीन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और तीन खेलो इंडिया विंटर गेम्स शामिल हैं। वहीं पैरा गेम्स में पैरा एथलेटिक्स, पैरा निशानेबाजी, पैरा तीरंदाजी, पैरा फुटबॉल, पैरा बैडमिंटन, पैरा टेबल टेनिस और पैरा भारोत्तोलन सहित सात स्पर्धाओं में सम्मान हासिल करने के लिए पैरा एथलीट प्रतिस्पर्धा करेंगे। यह स्पर्धाएं तीन साई स्टेडियमों आईजी स्टेडियम, तुगलकाबाद स्थित शूटिंग और जेएलएन स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।

ललिता शर्मा ने बताया कि पैरा खेलो इंडिया में 7 इवेंट शामिल किए गए हैं। जिनमें करीबन 1400 खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। पैरा खिलाड़ियों के स्पोर्ट के करीबन 3200 लोग साथ रहेंगे। पहली बार ऐसा हो रहा है, जब खेलो इंडिया पैरा गेम्स की शुरुआत हुई है। यह एक गेम चेंजर साबित होगा। पैरा खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा प्रमोट किया जाएगा। ग्रास रुट के खिलाडी खेलों में हिस्सा लेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि पैरा खिलाड़ियों के लिए कैंपों का आयोजन साईं में होता है। अमित सरोहा और सुमित आंतिल ने भी यहीं से अपनी ट्रेनिंग की है।

ललिता शर्मा ने बताया कि पैरा खिलाड़ियों ने 100 से भी ज्यादा मेडल इस बार हासिल किए हैं। जिससे खिलाड़ियों में काफी जोश है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। साईं बहालगढ़ पैरा खिलाड़ियों को मंच देने का काम करेगा। पैरा खेलों के बाद पैरा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। इन खेलों में हरियाणा के करीब 190 से ज्यादा खिलाड़ी पैरा खेलो के तहत पैरा एथलेटिक्स, निशानेबाजी, तीरअंदाजी, फुटबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और भारो उत्तोलन में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

इस दौरान पैरा ओलंपिक खिलाड़ी अमित सरोहा का कहना है कि यह सरकार का एक बेहतरीन कदम है। पैरा खेलो गेम्स की शुरुआत हो रही है। आने वाले पैरा खिलाड़ियों को इसका बहुत ज्यादा फायदा होगा।
पैरा ओलंपिक खिलाड़ी सुमित आंतिल का कहना है कि पैरा खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा स्टेप लिया गया है। खेलो इंडिया में पैरा खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस देखने के लिए वह काफी उत्सुक है। उम्मीद है कि काफी अच्छा बेहतरीन प्रदर्शन खिलाड़ी करेंगे।
सुमित ने बताया कि वह वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने के लिए जाएंगे। वहीं अगस्त में होने वाले पैरा ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप और पैरा ओलंपिक में एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।