➤ मंडोली जेल में गैंगस्टर सलमान त्यागी ने की कथित खुदकुशी
➤ हत्या, फिरौती और मकोका केस में जेल में था बंद
➤ हाई सिक्योरिटी जेल में वारदात, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
दिल्ली की मंडोली जेल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कुख्यात गैंगस्टर सलमान त्यागी ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जेल प्रशासन के अनुसार उसका शव सेल के अंदर बेडशीट से लिपटा हुआ पाया गया। हैरानी की बात यह है कि यह जेल हाई सिक्योरिटी श्रेणी में आती है और यहां सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद सलमान ने आत्महत्या करने में सफलता पा ली।
सलमान पश्चिमी यूपी का नामी अपराधी माना जाता था। वह कभी नीरज बवाना गैंग का हिस्सा था और बाद में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से भी जुड़ गया। उसके खिलाफ हत्या, फिरौती और आर्म्स एक्ट जैसे कई संगीन मामले दर्ज थे। फिलहाल वह मकोका के तहत मंडोली जेल में बंद था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। ऐसे में जांच इस दिशा में भी की जा रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या किसी और कारण से उसकी मौत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सलमान के परिवार को सूचना दे दी गई है।
सलमान की आपराधिक गतिविधियों का दायरा बड़ा था। पिछले साल उसने जेल में रहते हुए ही वेस्ट दिल्ली के दो व्यापारियों पर 50 लाख की फिरौती के लिए गोली चलवाई थी। यह हमला उसने कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग में अपनी जगह पक्की करने के लिए कराया था।
अब पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और जेल प्रशासन पर भी कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर इतनी सख्त सुरक्षा के बीच यह वारदात कैसे हो गई।