केंद्र सरकार ने महंगाई की मार झेल रही जनता को रक्षाबंधन और ओणम पर्व से पहले बड़ा तोहफा दिया है। कैबिनेट ने घरेलू गैस एलपीजी की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की है। इस राशि को सब्सिडी के तौर पर देने का ऐलान किया गया है। हालांकि गैस सिलेंडर के दामों में की गई 200 रुपये की कटौती को वर्ष 2024 में होने वाले चुनावों से भी जोड़ा जा रहा है। इसे त्योहारों का तोहफा कहें या चुनावों से पहले की राहत, यह असंमजस वाली स्थिति है। कुछ लोगों का कहना है कि सरकार ने चुनाव के चलते ही एलपीजी के दाम 200 रुपये कम किए हैं।
इसके अलावा सरकार की ओर से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। उज्ज्वला योजना का लाभ लेने वालों को गैस सिलेंडर पर कुल 400 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं इससे पहले 1 अगस्त को तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की कमी की थी। उस दौरान घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की घोषणा रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की है। सरकार की ओर से 75 लाख निशुल्क नए एलपीजी गैस कनेक्शन देने का भी ऐलान किया गया है। ऐसा करने से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या करीब 10 करोड़ 35 लाख हो जाएगी।
75 लाख परिवारों को निशुल्क एलपीजी गैस सिलेंडर वितरण का भी निर्णय
सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती कर देश की महिलाओं को रक्षाबंधन पर्व का तोहफा दिया है। बढ़ती महंगाई के चलते केंद्र सरकार ने जनता को राहत देते हुए 200 रुपये की कटौती की है। उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को सरकार की ओर से 200 रुपये की छूट पहले ही दी जा रही थी, जो अब बढ़कर 400 रुपये हो गई है। वहीं 75 लाख परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस सिलेंडर निशुल्क वितरित किए जाएंगे। यह गैस सिलेंडर कनेक्शन उन महिलाओं को दिया जाएगा, जिनके नए राशन कार्ड बनेंगे। देश में फिलहाल उज्ज्वला योजना के तहत 9.6 करोड़ महिलाएं लाभार्थी हैं।
5 राज्यों में चुनाव की नजर से देखा जा रहा निर्णय
तेल कंपनियों की ओर से जुलाई माह में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले भी मई माह में दो बार एलपीजी के कीमतों को बढ़ाया गया था। अब 5 राज्यों में चुनाव नजदीक होने के चलते सरकार की ओर से लिया गया निर्णय अहम माना जा रहा है। वहीं राजस्थान में कांग्रेस की ओर से इसी वर्ष 1 अप्रैल से बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस देने की योजना लागू की गई थी। वहीं मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था।हरियाणा की बात करें तो अब 1103 की बजाय उपभोक्ताओं को 903 रुपये का एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेगा। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 700 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर की सुविधा का लाभ मिलेगा।
उज्जवला योजना के लिए यह शर्ते अनिवार्य
-आवेदन करने वाली महिला होनी चाहिए।
-महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
-महिला का बीपीएल परिवार से होना अनिवार्य है।
-आवेदक महिला के पास बीपीएल कार्ड और राशन कार्ड होना जरूरी है।
-आवेदक के अलावा परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

