हिसार के एक आरोही माडल स्कूल के गर्ल्स हास्टल में छात्राओं की हास्टल वार्डन की बदली को लेकर जिला उपायुक्त से मुलाकात की। इस दौरान छात्राओं और अभिभावकों को जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने को कहा गया। छात्राओं और उसके परिजनों ने इस दौरान आरोप लगाया कि वार्डन उसने भेदभाव व परेशान करती है। लड़कियों के प्रति अच्छा व्यवहार नही करती है। वही जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने बताया कि इस मामले को लेकर कमेटी बनाई हुई है। वह जांच कर रही है।
महिला वार्डन वही सप्ताह में एक-दो दिन ही हास्टल में आती है। हास्टल में खाने-पीने की समस्या आ रही है। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। एक छात्रा ने बताया कि शिकायत देने के बाद स्कूल में शिक्षा विभाग के अधिकारी आए थे। उनको सारी समस्या से अवगत करवाया था। इसके बाद अधिकारियों ने समस्या का हल कर दिया।
महिला कुक की बनाई अश्लील वीडियो
एक छात्रा ने बताया कि इस मामले में शिकायत देने पर स्कूल में विभाग के अधिकारी आए थे जिसको सारी समस्या से अवगत करवाया था। इसके बाद अधिकारियों ने समस्या का हल कर दिया। लेकिन हास्टल वार्डन ने व्यवहार अच्छा नही किया। छात्रा ने वार्डन पर आरोप लगाया कि एक मिंटिग के दौरान वार्डन ने महिला कुक की गंदी वीडियों दिखाई। इस पर जब उनको कहा कि आपने कुक की विडियों क्यो बनाई है। इस पर उन्होने कहा कि यह तो केवल मजाक में बनाई है।
कागजों पर बार बार कराए हस्ताक्षर
वार्डन मैडम छात्राओं से बार बार एप्लिकेशन पर साइन करवाती है, जिसमें लिखा होता है कि उन्हें वार्डन से किसी तरह की कोई दिक्कत नही है। छात्राओं ने कहा कि वह वार्डन के व्यवहार के कारण वह हॉस्टल में नही रहना चाहती हैं। वार्डन छात्राओं को धमकी देती कि अगर हॉस्टल की बात किसी को बताई तो ठीक नही होगी।
डीईओ बोले- छात्राओं को नहीं होगी कोई दिक्कत
डीईओ कुलदीप सिहाग ने बताया कि छात्राओं की शिकायत पहले से ही उनके संज्ञान में है। जांच के लिए कमेटी गठित की गई है, जो जांच कर रही है। छात्राओं व अभिभावकों से बातचीत की है। छात्राओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही होगी। वहीं खाने की क्वालिटी को लेकर 3 छात्राओं की कमेटी बनाई है।
यह था पूरा मामला
छात्राओं के अनुसार करीब 15 दिन पहले वार्डन हॉस्टल को छोड़ चली गई थी। ऐसे वे अकेली ही हॉस्टल में रही। ऐसे में खुद खाना बनाकर खाया। माता-पिता को पता चला तो उन्होंने विरोध जताया, क्योंकि हॉस्टल में कोई नहीं था। रविवार शाम को 2 छात्राओं के अभिभावक स्कूल में आए थे।
एक छात्रा को उसके अभिभावक ले गए। इस पर वार्डन और अभिभावकों की बहस हुई और डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाने की नौबत आई। तब मामला शांत हुआ था। अगले दिन अभिभावक स्कूल में आए और मामले से अवगत कराया था।