▪️ BBC डॉक्यूमेंट्री में गोल्डी बराड़ ने ली मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी
▪️ कहा- लॉरेंस से संपर्क में था, दुश्मनों को प्रमोट कर रहा था
▪️ मूसेवाला के पिता ने डॉक्यूमेंट्री पर जताई आपत्ति, कोर्ट का रुख किया
Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एक बार फिर चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। BBC की नई डॉक्यूमेंट्री में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने यह कबूल किया है कि गायक मूसेवाला लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में था, फिर भी लॉरेंस गैंग ने ही उसकी हत्या करवा दी। इस खुलासे ने पूरे पंजाब और देश की सियासत में हलचल मचा दी है।
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने BBC डॉक्यूमेंट्री में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए चौंकाने वाले दावे किए हैं। इस इंटरव्यू में बराड़ ने कहा कि मूसेवाला ने अहंकार में आकर ऐसी गलतियां कीं, जिन्हें माफ नहीं किया जा सकता था।
बराड़ के अनुसार, मूसेवाला लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में था, लेकिन वह हमारे दुश्मनों को प्रमोट कर रहा था। खासतौर पर उसने बंबीहा गैंग से जुड़े कबड्डी टूर्नामेंट में प्रदर्शन कर हमारी चेतावनी को नजरअंदाज किया। उसने लॉरेंस से चापलूसी भी की, लेकिन अंततः वह अपने अहंकार का शिकार बना।
LInk courtsey: BBC WORLD SERVICE
गोल्डी ने कहा कि मूसेवाला को मारने का निर्णय तब लिया गया जब विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में उसका नाम सामने आया। उसका कहना था कि पुलिस, मीडिया और नेता सभी सिद्धू की भूमिका से अवगत थे, लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी। इसलिए हमें खुद न्याय करना पड़ा।
बराड़ ने यह भी कहा कि उसे कानूनी प्रक्रिया पर कोई भरोसा नहीं और जो उसने किया, उसका उसे पछतावा नहीं है। डॉक्यूमेंट्री में यह ऑडियो एक कनाडाई पत्रकार के माध्यम से पेश किया गया है।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को मानसा जिले के जवाहरके गांव में 6 शूटरों ने की थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। अब, मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इस डॉक्यूमेंट्री पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट में याचिका दी है।