Government gives NOC to BJP MLA's IAS fiancee

Haryana की होंगी परी बिश्नोई, BJP के MLA की IAS मंगेतर को सरकार ने दी NOC, अभी सिक्किम में हैं तैनात

देश बड़ी ख़बर राजनीति हिसार

हरियाणा के आदमपुर से भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई की मंगेतर IAS परी जल्द ही हरियाणा कैडर में शामिल हो सकती है। परी बिश्नोई 2020 बैच की सिक्किम कैडर की IAS अधिकारी है। हाल ही में उन्होंने केंद्र सरकार से उनका कैडर बदलने के लिए आग्रह किया था। वहीं हरियाणा सरकार की तरफ से परी बिश्नोई के आवेदन को एनओसी दे दी गई है।

प्रदेश को जल्द एक और आईएएस अधिकारी मिलने वाली है। यह आईएएस अधिकारी कोई और नहीं, बल्कि आदमपुर से भाजपा के विधायक भव्य बिश्नोई की मंगेतर परी बिश्नोई हैं। परी बिश्नोई यूपीएससी परीक्षा में देश में 30वां स्थान हासिल कर आईएएस अधिकारी बनी हैं। आईएएस बनने का सपना पूरा करने के लिए परी बिश्नोई ने अपनी कड़ी मेहनत और लग्न से तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। फिलहाल सिक्किम कैडर में तैनात हैं।

भव्य परी २

उन्होंने केंद्र सरकार में आवेदन किया था कि वह अपने अभिभावकों की देखभाल करना चाहती हैं, इसलिए उन्हें सिक्किम कैडर से हरियाणा कैडर में बदल दिया जाए। केंद्र सरकार ने हरियाणा सरकार इसके लिए एनओसी मांगी थी। वहीं अब सिक्किम कैडर की आईएएस परी बिश्नोई के आवेदन को हरियाणा सरकार ने एनओसी दे दी गई है। परी बिश्नोई की एनओसी को मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलने के बाद अब केंद्र को भेज दिया जाएगा। जिसके बाद परी का सिक्किम कैडर बदलकर हरियाणा हो जाएगा। फिर उन्हें हरियाणा कैडर में नियुक्ति मिल जाएगी। परी बिश्नोई वर्तमान में सिक्किम की राजधानी गंगटोक में उपमंडल अधिकारी नागरिक (SDM) के पद पर कार्यरत हैं।

Whatsapp Channel Join

पापा

परी ने जीवन में शिक्षा को दिया महत्व

IAS अधिकारी परी बिश्नोई का जन्म राजस्थान के बीकानेर जिले के काकड़ा में हुआ। परी बिश्नोई का ध्यान शुरू से ही शिक्षा पर रहा। आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई ने अजमेर सिटी के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से अपनी प्रारंभिक परीक्षा पूरी की। जिसके बाद स्नातकोत्तर के लिए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन में दाखिला लिया। स्नातक की डिग्री लेने के बाद परी बिश्नोई ने एमडीएस यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया।

भव्य परी

मई में हुई थी भव्य और परी बिश्नोई की सगाई

आईएएस परी बिश्नोई हरियाणा के आदमपुर सीट से भाजपा विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते और भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई की होने वाली पत्नी हैं। दोनों की सगाई 1 मई 2023 को सगाई हुई थी। सगाई के बाद भव्य और परी बिश्नोई ने कई फोटो भी शूट करवाए थे।

हालांकि इससे पहले भव्य की सगाई साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक अभिनेत्री के साथ होने की चर्चाएं भी थी। कहा जा रहा है कि भव्य और साउथ अभिनेत्री की सगाई वर्ष 2021 में टूट गई थी। इसके बाद भव्य बिश्नोई ने आदमपुर से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और विधायक बन अपने क्षेत्र की कमान संभाल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सत्र के दौरान अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था।

बिश्नोई परिवार

राजस्थान के संपन्न परिवार से ताल्लुक रखती हैं परी बिश्नोई

उनकी माता सुशीला बिश्नोई वर्तमान में जीआरपी में एक पुलिस अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। वहीं पिता मनीराम बिश्नोई पेशे से एक वकील हैं। वहीं परी बिश्नोई के दादा गोपीचंद बिश्नोई चार बार गांव के सरपंच रह चुके हैं। इनके अलावा परी बिश्नोई ने भी कड़ी मेहनत और अपनी प्रतिभा के दम पर जहां यूपीएससी की परीक्षा पास परिवार का नाम रोशन किया। साथ ही अपना IAS बनने का सपना पूरा कर दिखाया। अब जल्द ही वह हरियाणा के अधिकारियों की सूची में शामिल होने के साथ प्रदेश के राजनैतिक परिवार का हिस्सा भी बनने जा रही हैं।