हरियाणा के पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान 2

हरियाणा में दो जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद, आतंकी संगठन का हाथ होने की आशंका, एक धरा

देश दिल्ली हरियाणा हरियाणा की बड़ी खबर

-19 वर्षीय अब्दुल रहमान, जो उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर, फैजाबाद का निवासी है, को आतंकवादी संगठन से जुड़े होने के आरोप में गुजरात से गिरफ्तार किया गया।
– गुजरात ATS की टीम ने फरीदाबाद में चार घंटे तक जांच की और युवक को उसके खुलासे के बाद अपने साथ ले गई

Terror Suspect Arrested: हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार देर शाम गुजरात ATS और फरीदाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से हड़कंप मच गया। पुलिस ने आतंकवादी संगठन से जुड़े एक युवक की निशानदेही पर सोहना रोड स्थित पाली इलाके के एक खंडहर मकान से दो जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद किए। इस दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा और किसी भी नागरिक को आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई।

सूत्रों के अनुसार, गुजरात ATS ने पहले ही 19 वर्षीय अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया था, जो उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर, फैजाबाद का निवासी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अब्दुल रहमान किसी आतंकी संगठन से जुड़ा था। हालांकि, वह किस संगठन से ताल्लुक रखता था और उसकी मंशा क्या थी, इस पर पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Whatsapp Channel Join

फरीदाबाद में जांच के दौरान ATS की टीम ने लगभग चार घंटे तक इलाके को खंगाला और दो जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद किए। मामले की गंभीरता को देखते हुए ATS ने बरामद हथियारों को अपने साथ ले लिया और गिरफ्तार युवक को भी वापस गुजरात ले गई।

फरीदाबाद पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। फिलहाल, ATS इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस ऑपरेशन के पीछे क्या बड़ी साजिश हो सकती है।