haryana-punjab-delhi-ke yatriyo ko badi suvidha nayi delhi se vaishno devi katra ki chlegi 4 special train

Haryana-Punjab-Delhi के यात्रियों को बड़ी सुविधा, नई दिल्ली से वैष्णों देवी कटरा की चलेगी 4 स्पेशल ट्रेन

देश धर्म बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा, पंजाब और नई दिल्ली के यात्रियों को लिए बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। जिसमें रेलवे ने नई दिल्ली-वैष्णो देवी कटरा के बीच समर स्पेशल गाड़ियों के 4 फेरे बढ़ाए हैं। इस दौरान रेलवे की ओर से यह फैसला बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया गया है। वहीं माता रानी के भक्तों के लिए बढ़ती भीड़ के बीच रेलवे की एक सौगात भी है। हालांकि इन ट्रेनों के फेरे 29 सितंबर से शुरू होंगे।

बता दें कि गाड़ी नंबर-04071 नई दिल्ली-वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली गति शक्ति स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर को नई दिल्ली से रात साढ़े 11 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी में 04072 वैष्णो देवी कटरा–नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम साढ़े 6 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06 बजकर 25 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।

ये हुआ फेरबदल

Whatsapp Channel Join

गाड़ी नंबर-04081 नई दिल्ली-वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर को नई दिल्ली से रात साढ़े 11 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11:25 बजे वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04082 वैष्णो देवी कटरा–नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर को वैष्णो देवी कटरा से शाम साढ़े 6 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06 बजकर 25 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।