Husband's brutality in Nagaur

Nagaur में पति की हैवानियत: पत्नी को बाइक से बांधकर गांव में घसीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Viral खबरें देश बड़ी ख़बर

राजस्थान के Nagaur जिले के नाहरसिंहपुरा गांव में एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ क्रूरता की हदें पार करने का मामला सामने आया है। एक महीने पहले हुई इस घटना में पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटा और फिर उसे बाइक के पीछे रस्सी से बांधकर पूरे गांव में घसीटा। घटना का वीडियो अब सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना नागौर जिले के पांचौड़ी इलाके के नाहरसिंहपुरा गांव की है, जहां प्रेमाराम मेघवाल (28) ने अपनी पत्नी सुमित्रा (25) को बेइंतहा पीड़ा दी। सुमित्रा का अपराध सिर्फ इतना था कि उसने पति और सास को खरी-खोटी सुनाई थी। इसके बाद गुस्साए प्रेमाराम ने शराब के नशे में अपनी पत्नी को पहले बुरी तरह पीटा और फिर उसे बाइक के पीछे बांधकर गांव में घसीटा। सुमित्रा चिल्लाती रही, लेकिन न तो पति ने रहम किया और न ही पड़ोसियों ने उसे बचाने की कोशिश की।

पुलिस ने वीडियो सामने आने पर की कार्रवाई

Whatsapp Channel Join

पांचौड़ी थानाधिकारी खेताराम ने बताया कि वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और आरोपी प्रेमाराम को शांति भंग की धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, पीड़िता सुमित्रा की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।

शादी के बाद से ही था अत्याचार

जानकारी के अनुसार, प्रेमाराम की शादी 6 महीने पहले पंजाब निवासी सुमित्रा से 2 लाख रुपए देकर कराई गई थी। शादी के बाद से ही प्रेमाराम सुमित्रा को बंधक जैसी हालत में रखता था और किसी से बात नहीं करने देता था। प्रेमाराम शराब का आदी था और उसे शक था कि उसकी पत्नी को खरीदकर लाने की वजह से पड़ोसी उसे बहका सकते हैं।

वीडियो ने खोला अत्याचार का राज

घटना के दौरान किसी गांव वाले ने इस क्रूरता का वीडियो बना लिया और अब इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिससे यह मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस अब सुमित्रा को जैसलमेर से नागौर लाने की तैयारी कर रही है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी।

अन्य खबरें

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पानीपत में अद्भुत धार्मिक उत्सव की तैयारी: ऐतिहासिक किले से निकलेगी 51 फीट ध्वज रथ यात्रा, 3100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर होंगी शामिल, हनुमानगढ़ी के पावन दर्शन का मिलेगा सौभाग्य

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पानीपत में अद्भुत धार्मिक उत्सव की तैयारी: ऐतिहासिक किले से निकलेगी 51 फीट ध्वज रथ यात्रा, 3100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर होंगी शामिल, हनुमानगढ़ी के पावन दर्शन का मिलेगा सौभाग्य