बेंगलुरु में INDIA तो दिल्ली में NDA ने दिखाई ताकत, दुष्यंत चौटाला ने पकड़ी दिल्ली की राह

देश

दिल्ली में चल रही एनडीए की बैठक में जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला तथा हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शिरकत करने पहुंचे।

दिल्ली में आज NDA की आज बैठक हो रही है। इसमें लगभग 38 पार्टियां शामिल हैं। दिल्ली में NDA (National Democratic Alliance) और बेंगलुरू में विपक्षी गठबंधन यानी, INDIA (Indian National Democratic Inclusive Alliance) की बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “शिवसेना-भाजपा का पुराना गठबंधन है। एक ओर विचारधारा पर आधारित गठबंधन है। दूसरी ओर वह गठबंधन है जहां इतने सारे लोग मिलकर भी एक नेता नहीं बना पाए।”

क्यों दिल्ली पहुंचे दो नेता

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बैठक में शमिल होने से पहले कहा था कि जननायक जनता पार्टी (JJP) के अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला और दल का एक अन्य सदस्य दिल्ली में मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की प्रस्तावित बैठक में शामिल होगा।

उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन में घटक दलों के बीच अच्छा समन्वय होना चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जेजेपी के बीच आए मतभेदों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ”दोनों दलों के बीच कभी कोई मतभेद नहीं रहे।”

दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी और जेजेपी ने 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद आपस में गठबंधन किया ताकि, राज्य में एक स्थिर सरकार बन सके।

दुष्यंत ने यह भी स्पष्ट किया कि दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व इस बात पर चर्चा करेगा कि चुनावों में आगे किस तरह बढ़ना है।

विपक्षी गठबंधन पर क्या बोले दुष्यंत चौटाला

विपक्षी गठबंधन पर क्या बोले दुष्यंत चौटालावर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हराने के उद्देश्य से बेंगलुरू में 26 विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक के बारे में चौटाला ने कहा, ‘पिछली बैठक में भाग लेने वाले दो नेता इस बार शामिल नहीं हुए हैं। इससे साफ है कि विपक्ष धीरे-धीरे बिखर रहा है जो गठबंधन की कमजोरी को दर्शाता है।

बेंगलुरू में क्या फैसला हुआ

इससे पहले लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारी से पहले विपक्षी एकता को लेकर बेंगलुरु में दूसरी बैठक जारी है। इस बैठक का मुख्य मुद्दा है कि आखिर इस गठबंधन का नाम क्या होगा?

विपक्षी एकता की पहली बैठक में अखिलेश यादव ने एक नाम का सुझाव दिया था। ​अखिलेश ने इसे PDA (प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिव एलायंस/पिछला दलित गठबंधन) नाम देने का सुझाव दिया था।

बेंगलुरु की बैठक में अखिलेश यादव के सुझाव को खारिज कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो अब इस गठबंधन का नाम इंडिया अलायंस या सेक्युलर इंडिया अलायंस (INDIA) हो सकता है।

बैठक में गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है।

इंडिया का फुल फॉर्म इस प्रकार हो सकता है…
I – Indian
N- National
D- Democractic
I – Inclusive
A – Alliance