World Cup IND vs AUS : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर अपने वर्ल्ड कप अभियान का विजयी आगाज किया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के पांचवें मुकाबले में भारत की जीत के हीरो विराट कोहली और लोकेश राहुल रहे। हालांकि दोनों बल्लेबाज शतक से चूक गए। राहुल ने नाबाद 97 और कोहली ने 85 रन की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा सिर्फ हार्दिक पांड्या ही अपना खाता खोल पाए और 11 रन का सहयोग दिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने तीन और मिचेल स्टार्क ने एक विकेट लिया।
वर्ल्ड कप के पांचवें मुकाबले में अपना श्रीगणेश करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया है। भारत की इस जीत के हीरो का खिताब विराट कोहली और केएल राहुल के नाम रहा। दरअसल 200 रनों को डिफेंड करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो रन पर भारत के तीन विकेट गिरा दिए थे। तब ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया सरेंडर कर देगी, लेकिन कोहली और राहुल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से मैच का पासा ही पलट दिया। कोहली ने 116 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 85 रनों की शानदार पारी खेली।
वहीं केएल राहुल 97 रनों पर नाबाद लौटे। राहुल ने 8 चौके और 2 छक्के लगाकर प्रशंसकों का दिल जीत लिया। उनके साथ हार्दिक पांड्या भी 11 रनों का योगदान देते हुए नाबाद रहे। इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने दो अहम अंक हासिल कर लिए हैं। अंक तालिका में टीम इंडिया पांचवें स्थान पर आ गई है। अब भारत का अगला मैच 11 अक्तूबर को अफगानिस्तान के साथ होगा।
ऑस्ट्रेलिया 199 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 200 रनों का दिया था लक्ष्य
इससे पहले India vs Australia की टीमों के बीच वर्ल्ड कप के पांचवें मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया टीम को 199 रनों के स्कोर पर ऑल आउट किया। अब भारत को जीत के लिए 200 रनों की जरूरत थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 46 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए। उन्होंने 71 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए। डेविड वॉर्नर ने 52 गेंदों में 41 रन बनाए। वॉर्नर ने 6 चौके लगाए। लाबुशेन ने 27 रन और मैक्सवेल ने 15 रनों का योगदान दिया। पैट कमिंस 15 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर भारतीय स्पिनर्स का शानदार परफॉर्म रहा। रवींद्र जडेजा ने 10 ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 42 रन देकर 2 विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन को एक सफलता हाथ लगी। तेज गेंदबाज बुमराह ने 2 विकेट झटक टीम की झोली में डाले। वहीं मैच में हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज का एक-एक विकेट का योगदान रहा।
5 रन पर ऑस्ट्रेलिया पहला विकेट गिरा बुमराह ने मार्श को दिखाया था पवेलियन का रास्ता
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में India vs Australia की टीमों के बीच वर्ल्ड कप के पांचवें मुकाबले में पांच रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला विकेट गिरा। जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। मार्श ने छह गेंदों का सामना किया, लेकिन अपना खाता तक नहीं खोल सके। अब वॉर्नर के साथ स्टीव स्मिथ क्रीज पर पहुंचे थे।
भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बना लिया। मिचेल मार्श को शून्य के स्कोर पर आउट करने के बाद बुमराह और सिराज की जोड़ी ने स्मिथ और वॉर्नर को बांधकर रखा। छह ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक विकेट पर 16 रन का स्कोर खड़ा किया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उधर कंगारू टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर भारत टीम को दबाव में डालना चाहती है। भारत के लिए शुभमन गिल बुखार के चलते यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया। पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पारी की शुरुआत की। भारत टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर दिया गया। दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के पांच रन पर पहुंचा था। इसी बीच बुमराह ने मिचेल मार्श का विकेट झटक लिया।
200 रन का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत बेहद रही खराब
वर्ल्ड कप के 5वें मुकाबले में 200 रन का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। दो रन के स्कोर पर तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर अपना खाता तक नहीं खोल सके। स्टार्क ने ईशान किशन और हेजलवुड ने रोहित, श्रेयस को अपना शिकार बनाया। इसके बाद कोहली ने राहुल के साथ मिलकर पारी संभाली। 12 रन के स्कोर पर उन्हें जीवनदान भी मिला।
इसके बाद इन दोनों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। दोनों ने अपने अर्धशतक लगाए और शतकीय साझेदारी की। इसके बाद भी क्रीज पर जमे रहे। कोहली अपने शतक से चूके और 85 रन के स्कोर पर हेजलवुड का तीसरा शिकार बने। इसके बाद राहुल ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर मैच खत्म किया। हालांकि वह भी अपने शतक से चूक गए और 97 रन के निजी स्कोर पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने तीन और स्टार्क ने एक विकेट लिया।