आईसीससी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज भारत-श्रीलंका मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में एक विकेट पर 68 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। कप्तान रोहित शर्मा पारी की पहली बॉल पर चौका जमाकर आउट हुए। उन्हें दिलशान मदुशंका ने बोल्ड कर दिया। दुष्मंथा चमीरा ने पहले दो ओवर मेडन डाले।
बता दें कि भारत ने श्रीलंका को मैच में हराने के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने का प्रयास किया है। जिसमें भारत की ओर से खिलाड़ियों ने 43 ओवर में 5 विकेट खोकर 288 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है, जबकि अभी भी 7 ओवर बाकी है, जिससे कि एक अच्छा लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। वहीं यदि भारत की ओर से 300 से बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया जाता है, तो श्रीलंका को ये स्कोर बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
रोहित 4 रन पर आउट, कोहली-गिल की फिफ्टी पार्टनरशिप
4 रन पर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवाने के बाद ओपनर शुभमन गिल और विराट कोहली ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। पहले 10 ओवर में भारतीय टीम ने एक विकेट पर 60 रन बना लिए।
दूसरी ओर, श्रीलंकाई खेमे ने खराब फील्डिंग की। 5वें ओवर में चरिथ असलंका ने गिल और छठे ओवर में दुष्मंथा चमीरा ने विराट कोहली का कैच छोटा। इस दौरान बाउंड्री रोकने में भी गलतियां हुईं।
हेड-टु-हेड और हालिया रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 167 वनडे खेले गए हैं। भारत ने 98 और श्रीलंका ने 57 मैच जीते। 11 मैच बेनतीजा रहे, वहीं एक मैच टाई भी हुआ। वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अब तक 9 बार भिड़ीं, 4 में भारत और 4 में श्रीलंका को जीत मिली। एक मैच नो रिजल्ट रहा है।
आखिरी वनडे मैच 10 विकेट से जीता था भारत
भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी वनडे 17 सितंबर 2023 को खेला गया था। वो एशिया कप का फाइनल मैच था। जिसमें भारत 10 विकेट से जीता था। मेजबान भारत शुरुआती 6 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। आज श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने के साथ फिर टेबल टॉपर बन सकती है।
वहीं श्रीलंका 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के साथ 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है। एक और हार से श्रीलंका के सेमीफाइनल की रेस में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी। हार के बाद टीम को अगले दोनों मैच तो जीतने के साथ पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हारने की दुआ भी करनी होगी।