Indian youth were cheated and sent to Russia

Indian youth से धोखाधड़ी कर भेजा Russia, Fight War के लिए किया बाध्य, Supervisor की नौकरी का दिखाया सपना, Ukrain Army के ड्रोन हमले में Gujarat के युवक की मौत

गुरुग्राम देश बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

भारतीयों को धोखाधड़ी से रूस ले जाया गया और उन्हें युद्ध लड़ने के लिए बाध्य किया गया। सूत्रों के मुताबिक चार भारतीयों के साथ पांच लोगों का यह काम है। जो कि सभी अब रूस में हैं।

बता दें कि इनमें मोहम्मद मोइनुद्दीन, रमेश कुमार, खुशप्रीत, जोबी बेन्सम निजिल और नेपात का संतोष शामिल हैं। एक व्यक्ति ने दावा किया है कि मोइनुद्दीन ने उन्हें भर्ती से जुड़ी जानकारी दी थी और फिर उन्हें रूस भेजने के लिए भारत से चुना गया। यह अनुसूचित है कि इन भारतीयों ने युवाओं के साथ धोखा किया है और उनके जीवन को खतरे में डाला है। उन्होंने उम्मीदवारों को सही जानकारी नहीं दी और उन्हें रूसी सेना में नौकरी पाने के लिए फर्जी उम्मीद दिलाई। सूत्रों का कहना है कि इन एजेंटों ने उम्मीदवारों को धोखा देने के लिए उनकी तस्वीरें भेजी और उन्हें रूसी सेना का हिस्सा बनाने के लिए भ्रामक जानकारी दी।

१०१ 12

नेपाल-श्रीलंका से भी लोगों को किया जा रहा भर्ती

Whatsapp Channel Join

भारतीयों से समझौते के अनुसार उन्हें रूस की तरफ से युद्ध लड़ने के सैन्य अनुबंध पर हस्ताक्षर करवाया गया है। जिसके बाद उन्हें यूक्रेन भेजा गया। यह गिरोह पहले नेपाल से लोगों को भी नौकरी पर रखता था, लेकिन नेपाल पुलिस की कार्रवाई के बाद उन्होंने भारतीयों को जाल में फंसाना शुरू किया। उन्होंने श्रीलंका से भी लोगों को भर्ती किया जा रहा है।

Screenshot 2388

ड्रोन हमले में एक भारतीय की मौत

बताया जा रहा हैं कि यूक्रेनी सेना के ड्रोन हमले में पहली बार एक भारतीय की मौत हो गई है। गुजरात के सूरत के हेमिल मंगुकिया को सुरक्षा सहायक की नौकरी का झांसा दिया गया था, लेकिन उन्हें रूसी सेना में कमांडर के रूप में तैनात किया गया था। हेमिल यूक्रेन सीमा के डोनेस्क क्षेत्र में थे, जहां बुधवार को ड्रोन हमला हुआ था, उनकी मौत हो गई, जिसकी सूचना उनके परिवार को दी गई।

01 07 2022 ukrain russia war 22852952