WhatsApp Image 2025 03 18 at 19.46.38

छत्तीसगढ़ में आईटीबीपी कैंप में सोनीपत के ASI की हत्या, साथी कांस्टेबल ने गोलियों से भूना!

देश


● डांटने से नाराज कांस्टेबल ने पहले माथे और फिर सीने पर चलाईं गोलियां।
● राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, आरोपी गिरफ्तार।

ITBP Shooting: हरियाणा के सोनीपत जिले के हलालपुर गांव के रहने वाले आईटीबीपी जवान एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया की उनके ही कैंप में एक कांस्टेबल ने गोली मारकर हत्या कर दी। कांस्टेबल ने इंसास राइफल से देवेंद्र सिंह के माथे पर पहली गोली चलाई और फिर सीने पर 15 गोलियां उतार दीं। इस दौरान उसने इधर-उधर भी दो गोलियां चलाईं।

घटना छत्तीसगढ़ के खरोरा स्थित आईटीबीपी की 38वीं बटालियन कैंप में हुई। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले एएसआई ने आरोपी कांस्टेबल सरोज कुमार को वर्दी ठीक से न पहनने पर डांट लगाई थी। इसके बाद से ही कांस्टेबल गुस्से में था। सोमवार सुबह परेड के बाद जब एएसआई देवेंद्र सिंह ने उसे दोबारा डांटा, तो वह आग-बबूला हो गया। नाश्ता करने के बाद उसने अपनी इंसास राइफल उठाई और बाहर निकला।

कुछ दूरी पर उसे एएसआई दहिया मिल गए। आरोप है कि एएसआई ने कांस्टेबल को फिर अपशब्द कहे, जिससे गुस्से में आकर उसने पहले माथे पर गोली मारी और फिर 17 राउंड फायर कर दिए।

Whatsapp Channel Join

मृतक एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया साल 1990 में आईटीबीपी में भर्ती हुए थे। उन्होंने जम्मू, लेह-लद्दाख, छत्तीसगढ़ और अरुणाचल समेत कई संवेदनशील इलाकों में अपनी सेवाएं दी थीं। एक महीने पहले ही वे अपने घर से ड्यूटी पर लौटे थे। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है, जबकि बेटी की शादी हो चुकी है।

सोनीपत के हलालपुर गांव में जब देवेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल सरोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।