Copy of मुख्य सचिव के सेवा विस्तार को हाईकोर्ट में चुनौती 15 मई को अगली सुनवाई 5 1

Video: कंगना ने पाकिस्तानी गाने पर बनाई रील, सोशल मीडिया पर ट्रोल

देश

  • कंगना रनोट ने जयपुर में मोर के साथ डांस करते हुए इंस्टाग्राम रील बनाई, जिसमें पाकिस्तानी सॉन्ग का इस्तेमाल किया गया
  • पाकिस्तानी यूजर्स ने सोशल मीडिया पर ट्रोल किया, पूछा- “इतनी नफरत के बावजूद पाकिस्तानी गाना क्यों लगाया?”
  • 35 सेकंड की रील में कंगना आम तोड़ती और मोर के साथ नाचती दिखीं, अब तक कंगना ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी

बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनोट एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बनी है उनकी एक इंस्टाग्राम रील, जिसमें वह जयपुर के रामबाग पैलेस में मोर के साथ डांस करती नजर आ रही हैं

इस रील की खास बात यह रही कि इसमें पाकिस्तानी सिंगर जोड़ी जैन-जोहेब का गाना “दम नाल दम भरांगी रांझेया वे…” बैकग्राउंड में बज रहा है। यह गाना पाकिस्तान के दिवंगत गायक हाजी रहमत अली के पोतों द्वारा गाया गया है।

यह रील 4 दिन पहले पोस्ट की गई थी और अब वायरल हो गई है, जिसके बाद पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स ने कंगना को ट्रोल करना शुरू कर दिया
कुछ यूजर्स ने टिप्पणी की कि यदि कंगना को पाकिस्तान से इतनी नफरत है तो फिर पाकिस्तानी गाना क्यों इस्तेमाल किया गया।

Whatsapp Channel Join

एक यूजर अनम जहांगीर ने लिखा- “इतनी नफरत है तो पाकिस्तानी गाना क्यों लगाया?”
वेरिफाइड यूजर शिजा खान ने कंगना पर ‘हिप्पोक्रेसी’ का आरोप लगाया और कहा- “तुम पाकिस्तान को लेकर ऑब्सेस्ड लगती हो।”

रील में कंगना पेड़ से कच्चे आम तोड़ती, मोर की नकल में नाचती और खूबसूरत दृश्यों का आनंद लेती दिखाई देती हैं। 35 सेकंड की इस वीडियो में कुछ स्टिल फोटोज भी डाले गए हैं।

अब तक कंगना ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि उनका यह कदम सोशल मीडिया पर चर्चा और आलोचना दोनों का कारण बन गया है।