Lal Manyak of Mahendragarh becomes India's first millionaire in KBC Junior

महेंद्रगढ़ का लाल मंयक बना केबीसी जूनियर में भारत का पहला करोड़पति, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

देश बड़ी ख़बर मनोरंजन महेंद्रगढ़ हरियाणा

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव पाली का आठवीं कक्षा का छात्र मंयक केबीसी जूनियर में उत्तर भारत का पहला करोड़पति बना है। गांव पाली में आज उसके सम्मान में कार्यक्रम हुआ। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भी फोन पर बात कर मयंक व परिजनों को बधाई दी। मयंक का पिता प्रदीप कुमार दिल्ली पुलिस में हवलदार है, जबकि उसकी मां बबीता गृहिणी है।

जानकारी के अनुसार आरपीएस स्कूल में पढ़ रहा मयंक की उम्र 13 साल है। वह सोनी टीवी के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में हॉट सीट तक पहुंचा। मयंक एपिसोड का सीधा प्रसारण सोमवार रात 9 बजे किया जाएगा। इस छात्र को सोनी टीवी पर अमिताभ बच्चन के प्रश्नों के सटीक उत्तर देते हुए करोड़पति का खिताब अपने नाम किया।

स्कूल पहुंचने पर हुआ मंयक का स्वागत

Whatsapp Channel Join

छात्र की इस उपलब्धि पर आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजीनियर मनीष राव, प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी सहित समस्त विद्यालय प्रबंधन ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। स्कूल में पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।

सोनी टीवी द्वारा बच्चे की प्रतिभा को जानते हुए पहले मयंक के गांव पाली और इसके बाद उसके स्कूल आरपीएस की एक डॉक्यूमेंटरी भी तैयार की। इसमें मयंक के ग्रामीण जीवन व स्कूल में पढ़ाई और वह किस तरह से अपनी प्रतिभा को निखारता है, प्रश्नों से शिक्षकों को भी सोचने पर मजबूर करता है, को दिखाया गया है।

साधारण परिवार से है मंयक

मयंक एक साधारण परिवार से है। छात्र मयंक ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपनी माता बबीता, पिता प्रदीप कुमार के गुरु जनों को दिया है। ​​​​​​स्कूल प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बताया कि उनके स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र मयंक पुत्र प्रदीप कुमार गांव पाली ने सोनी टीवी के केबीसी जूनियर के एक-एक कर सभी राउंड काे अपनी प्रतिभा के बल पर पार किया है। करोड़पति बना है।

ऐसे किया करोड़पति बनने का सफर

मयंक का पहला राउंड 11 से 16 सितंबर तक हुआ था। इसके बाद 24 सितंबर को उसने दूसरा राउंड पार किया। इसके बाद 8 व 9 अक्तूबर को तीसरा राउंड हुआ। इसके बाद मयंक को मुंबई में केबीसी जूनियर में अमिताभ बच्चन के सामने वाली हॉट सीट मिली। केबीसी जूनियर के फाइनल में केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर एक-एक सवाल का सटीक जवाब देते हुए वह प्रदेश व पूरे उत्तर भारत का पहला करोड़पति बना।