Pakistan में खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में एक बड़ा आतंकी हमला हो गया। हमले में 18 जवानों की मौत हो गई और 6 आतंकवादी मारे गए। इस हमले की जिम्मेदारी टीटीपी के सहयोगी हाफिज गुल बुहादुर ग्रुप (एचजीबी) ने ली है।
एचजीबी ने पाकिस्तानी सैनिकों के सिर भी काट दिए, इसका वीडियो भी जारी किया है। वहीं पाक सैनिकों को हमले के बाद गाड़ी तक नहीं मिल सकी और उनको अपने साथियों की लाश गधे पर लादकर ले जानी पड़ीं।बन्नू में सेना के एक चेकपोस्ट को निशाना बनाकर हमला किया गया।
खुदकुश हमलावर ने खुद को चेकपोस्ट पर उड़ा दिया
कार में सवार होकर आए खुदकुश हमलावर ने खुद को चेकपोस्ट पर उड़ा दिया, जिससे बड़ा धमाका हुआ। हमले के बाद फायरिंग में सुरक्षाबलों ने छह हमलावरों को मार गिराने का दावा किया है। बलूचिस्तान और केपी में सुरक्षा बलों, अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों की संख्या में खासी बढ़ोतरी देखी गई।
अशांत बन्नू जिले में हाल ही में उग्रवादी हिंसा में इजाफा हुआ
अशांत बन्नू जिले में हाल ही में उग्रवादी हिंसा में इजाफा हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मियों का अपहरण, लड़कियों के स्कूल पर हमला और शूटआउट शामिल है जिसमें तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। डॉन.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि 19 नवंबर (मंगलवार) को, “आतंकियों ने बन्नू जिले के मालीखेल क्षेत्र में एक संयुक्त चेक पोस्ट पर हमला करने का प्रयास किया।”