Maa Vaishno Devi

माता वैष्णो देवी यात्रा होगी और भी सुरक्षित: मई से शुरू होगा हाईटेक इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, 700 से ज्यादा AI आधारित कैमरों से होगी 24×7 निगरानी

देश

श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने यात्रा मार्ग और मंदिर परिसर की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। कटरा में बन रहा इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) अब लगभग तैयार है और मई के पहले सप्ताह से पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा।

हाल ही में श्राइन बोर्ड की एक अहम बैठक में यह जानकारी दी गई। जिसमें सुरक्षा एजेंसियों, सेना, खुफिया विभाग और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान मंदिर परिसर और पूरे यात्रा मार्ग की सुरक्षा तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की गई।

नया सेंटर अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है। इसमें 700 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), फेस रिकग्निशन और PTZ कैमरा तकनीक से युक्त हैं। इसके जरिए यात्रा मार्ग की 24×7 रियल टाइम निगरानी की जाएगी।

Whatsapp Channel Join

यह हाईटेक सिस्टम न केवल भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाएगा, बल्कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने में भी सक्षम होगा। इससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पहले से कहीं अधिक मजबूत हो जाएगी।

अन्य खबरें