Mukhtar Ansari Death,

Mukhtar Ansari Death : माफिया डॉन की मौत की न्यायिक जांच के DM ने दिए आदेश, परिवार वाले धीमा जहर देकर मारने के लगा रहे आरोप

उत्तर प्रदेश देश

Mukhtar Ansari Death : पूर्वाचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में हार्ट अटैक से गुरुवार यानि 28 मार्च रात को मौत हो गई। मुख्तार अंसारी को उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत की अस्पातल में इलाज के लिए ले जाया गया। अस्पताल में 9 डॉक्टरों ने उनका इलाज किया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शुक्रवार को 3 डॉक्टरों के पैनल सहित 5 लोगों की टीम ने मुख्तार का पोस्टमॉर्टम किया। सुबह 11 बजे शुरू हुआ पोस्टमॉर्टम दोपहर 1.30 बजे तक चला। मुख्तार का शव परिजन को सौंपा जाएगा। जिसके बाद सड़क के रास्ते मुख्तार को पुश्तैनी घर गाजीपुर लाया जाएगा।

यहां काली बाग कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। इसी बीच मुख्तार के बेटे उमर ने बांदा डीएम को पत्र लिखा। मांग की है कि पिता मुख्तार का दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम कराया जाए। हमारे परिवार को बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। उधर, बांदा डीएम ने मुख्तार की मौत मामले की न्यायिक जांच के आदेश जारी किए हैं।

परिवार ने लगाए जहर देकर मारने के आरोप

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का बांदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम खत्म हो गया है। पोस्टमार्टम काफी इंतजार के बाद दोपहर 2 बजे शुरू हुआ था। मुख्तार की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी जबकि परिवार वाले धीमा जहर देकर मारने का आरोप लगा रहे हैं। डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने कैमरे के सामने शव का पोस्टमार्टम किया। कागजी औपचारिकता के बाद डेड बॉडी परिजनों को सौंपी जा रही है।

मुख्तार का बेटा उमर अंसारी, बहू निखत बांदा मेडिकल कॉलेज में है। परिवार को शव मिलने के बाद शाम 3 बजे 26 वाहनों का काफिला पुलिस सुरक्षा में गाजीपुर निकल जाएगा। बांदा से भदोही और वाराणसी होते हुए मुख्तार का शव गाजीपुर पहुंचेगा। जेल में बंद दूसरे बेटे अब्बास अंसारी की तरफ से पैरोल की अर्जी हाईकोर्ट ने सुनने से मना कर दिया है। विधायक अब्बास अब सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं।

गाजीपुर में किया जाएगा दफन

मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में दफन करने की तैयारी है जहां बांदा से पहुंचने में तकरीबन आठ घंटे का समय लग सकता है। माना जा रहा है कि मुख्तार अंसारी का शव गाजीपुर देर रात पहुंचेगा और आधी रात ही शव को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी रहेगी। मुख्तार का शव गाजीपुर ले जाने के लिए 26 वाहनों का काफिला तैयार है जिसे पुलिस के सीओ की निगरानी में बांदा से रवाना किया जाएगा।

मुख्तार की मौत के बाद परिवार ने कहा है कि उन्हें बांदा जेल में धीमा जहर दिया जा रहा था और परिवार इसकी जांच के लिए कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएगा। मुख्तार अंसारी ने खुद पिछले हफ्ते 21 मार्च को बाराबंकी की अदालत में जज से कहा था कि उन्हें जेल में जहर दिया जा रहा है और उनकी मौत कभी भी हो सकती है। मुख्तार की मौत के बाद मऊ, गाजीपुर और बांदा में सुरक्षा बढ़ा दी गई और पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया।