प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए। उन्होंने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम के तहत 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया और 1000 युवाओं को नौकरी के आवंटन पत्र भी बांटे। इसके बाद युवा उद्यमियों से उनके सफलता के किस्से सुने और उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया। पीएम मोदी ने बख्शी स्टेडियम में बोलते हुए कहा कि यह नया जम्मू-कश्मीर है, जिसकी हमें दशकों से प्रतीक्षा थी। यह वह जम्मू-कश्मीर है। जिसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपनी जान की आहुति दी थी। इसका भविष्य उज्ज्वल है और हमें इसे चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर का वातावरण परिवर्तन कर रहा है। जिसके बाद यहां के लोगों का जीवन सुधर रहा है।पीएम ने बताया जम्मू-कश्मीर के बैंकों में परिवारवाद और भ्रष्टाचार की कीमत चुकाई जा रही है। हमने बैंक को आर्थिक मदद प्रदान की है, जिससे कि डूबते हुए बैंक का मुनाफा अब 1700 करोड़ तक पहुंच गया है।
जम्मू-कश्मीर में विकास का नया दौर शुरू
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक 370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर को गुमराह किया, लेकिन अब जम्मू-कश्मीर में विकास का नया दौर आरंभ हो चुका है। वह जम्मू-कश्मीर के युवाओं के जीवन की संभावनाओं पर भरोसा दिलाते हुए कहते हैं, जब इरादे साफ हों और संकल्प मजबूत हो, तो कोई भी मुश्किल आसानी से हल हो सकती है। मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हो रहे परिवर्तन की भविष्यवाणी भी की और यहां के कृषि सेक्टर में विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।