cm saini

जहरीले पानी पर दिल्ली व Haryana सरकार में चुनाव के बीच घमासान, अब Nayab Saini का पलटवार

देश दिल्ली राजनीति हरियाणा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के समीप आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर और तेज हो गया है। सोमवार (27 जनवरी) को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक Kejriwal ने हरियाणा की BJP सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी ने ऐसा काम किया है जो पहले कभी नहीं देखा गया। दिल्ली के पीने के पानी में हरियाणा और उत्तर प्रदेश से पानी आता है, लेकिन हरियाणा की बीजेपी सरकार ने यमुना के पानी में जहर मिला दिया था।

मुख्यमंत्री Nayab Saini ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘जहरीला पानी’ बयान पर कड़ा जवाब दिया है। सैनी ने कहा कि केजरीवाल का यह बयान घटिया राजनीति का हिस्सा है, और उन्होंने गंभीर सवाल उठाए।

Screenshot 4006 1

सैनी ने केजरीवाल से पूछा, “क्या केजरीवाल ने यह साबित किया कि दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों ने कैसे निष्कर्ष निकाला कि पानी में ज़हर है? कौन सा ज़हर डाला गया और कितने टन?” उन्होंने यह भी जानना चाहा कि पानी को बॉर्डर पर कैसे रोका गया और क्या इसके लिए कोई दीवार बनाई गई थी। सैनी ने कहा, “अगर पानी ज़हरीला था तो उससे कितनी मछलियाँ मरीं?” और केजरीवाल पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उस माटी का अपमान किया, जहां वे पैदा हुए।

Whatsapp Channel Join

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हरियाणा के लोग यमुना को पवित्र मानते हैं और कभी भी नदी के पानी में ज़हर नहीं मिलाएंगे। साथ ही, उन्होंने केजरीवाल के 2020 के झूठे वादे का हवाला देते हुए कहा कि केजरीवाल ने यमुना को दूषित होने से बचाने का वादा किया था, लेकिन अब उन्होंने चुनावी हार के डर से मानसिक संतुलन खो दिया है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों की तत्परता के कारण उस जहर से भरे पानी को दिल्ली में घुसने से रोक लिया गया, वरना यह कई लोगों की जान ले सकता था।

download 48 1

चुनाव आयोग से की हस्तक्षेप की अपील

केजरीवाल ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी और भगवंत मान ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और उनसे इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि दिल्ली के लोग इस त्रासदी से बच सकें। उन्होंने कहा कि इस पानी में जो जहर मिला था, उसे पानी के ट्रीटमेंट प्लांट में भी नहीं साफ किया जा सकता था, और इसी कारण दिल्ली के एक तिहाई हिस्से में पीने के पानी की भारी कमी हो गई है।

आतिशी ने ईसी से मांगा मिलने का वक्त

मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि हरियाणा की ओर से यमुना में अत्यधिक अमोनिया वाला पानी छोड़ा जा रहा है। इसकी वजह से दिल्ली के 3 बड़े वाटर ट्रीटमेंट प्लाट वजीराबा, चंद्रावत और ओखला प्लांट बंद होने की कगार पर हैं। चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश बताते हुए आतिशी ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है और मिलने का समय भी मांगा है।

anil vij

अनिल विज ने भी साधा निशाना

मुख्यमंत्री के बाद हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं। सभी पत्रकारों और विश्लेषकों को उस जगह पर ले जाएं, जहां से दिल्ली में यमुना एंट्री करती है। वहां पानी की गुणवत्ता की जांच कर लो। फिर दिल्ली में पानी की गुणवत्ता को चेक कर लो। उन्हें अंतर साफ दिखाई देगा। दिल्ली में यमुना को साफ करना केजरीवाल का काम था, जिसे वह पूरा नहीं कर सके।

अन्य खबरें