भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच पंजाब के आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। विश्व कप को देखते हुए यह सीरीज काफी अहम होने वाला है।
भारत और ऑस्ट्रेलियाई दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होने वाली है। बता दें कि पहले दो वनडे के लिए केएल राहुल को भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में विश्व कप के लिए भरपूर तैयारी करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने की कोशिश करेगी।
दोनों टीमों के लिए प्रैक्टिस की तरह सीरीज
मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे खेला जाना है। आगामी वनडे वर्ल्ड कप से पहले ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए प्रैक्टिस की तरह है। सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। ऐसे में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे। विराट कोहली भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे राहुल के सामने ऑस्ट्रेलिया को हराना एक बड़ी चुनौती बमानी जा रही है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कमान पेसर पैट कमिंस के पास है। भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होगा। इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेंगे।
सीरीज जीतने पर टीम इंडिया बन जाएगी आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक टीम
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज है। वहीं 24 सितंबर को इंदौर में दूसरा वनडे और 27 सितंबर को राजकोट में भिड़ंत होगी। सीरीज को यदि टीम इंडिया जीतती है, तो वह आईसीसी रैंकिंंग में नंबर एक टीम बन जाएगी। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या पहले दो मैच नहीं खेलेंगे। मैच में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं। मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल नहीं खेल रहे हैं।
ये रहेगी दोनों की टीमें
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जम्पा।
भारत : शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी।