वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की योजनाओं में लगातार बदलाव हो रहे हैं। इसको लेकर बोर्ड को आलोचनाओं का सामना करना भी पड़ा है। पहले वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव किया गया। इसके बाद टिकटों की बिक्री को लेकर सवाल उठे। अब वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पहले 4 अक्तूबर को वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी होनी थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। जिससे प्रशंसकों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं किया जाएगा। बीसीसीआई के सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि इस बार वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी नहीं की जाएगी। 4 अक्तूबर को होने वाली ओपनिंग सेरेमनी की जगह अब कैप्टेंस डे सेरेमनी या परेड होगी। बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह सेरेमनी की जाएगी। बताया जा रहा है कि 4 अक्तूबर को सभी टीमों के कप्तान एक-दूसरे से मिलेंगे और वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन होगा। फिलहाल ओपनिंग सेरेमनी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। उधर ओपनिंग सेरेमनी स्थगित होने से प्रशसंकों में रोष है। वह सोशल मीडिया पर बीसीसीआई पर नाराजगी जताते नजर आ रहे हैं।
भारत-पाक के पहले मैच से पहले होस्ट किया जा सकता है स्पेशल इवेंट
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार टूर्नामेंट में क्लोजिंग सेरेमनी जरूर होगी। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले भी एक स्पेशल इवेंट होस्ट किया जाएगा। हालांकि इस बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों का यह भी कहना है कि ओपनिंग सेरेमनी के आयोजन का कोई प्लान तय नहीं किया गया था। ऐसे में इसे स्थगित किए जाने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है।
बॉलीवुड सेलिब्रिटी के परफॉर्म करने की थी योजना
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 को लेकर 4 अक्तूबर को ऑफिशियल ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाना था। अगले दिन 5 अक्तूबर को पहला मैच खेला जाना था। प्रशंसक भी ओपनिंग सेरेमनी का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। चर्चा थी कि ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सेलिब्रिटी रणवीर सिंह, सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, सिंगर श्रेया घोषाल और लिजेंड्री सिंगर आशा भोसले के परफॉर्म करने की योजना थी।

देर शाम का था कार्यक्रम, आतिशबाजी और लेजर शो भी होना था
ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन शाम 7 बजे शुरू होना था। इसके अलावा आतिशबाजी और लेजर शो भी होना था। वहीं इस बात की भी चर्चा है कि बीसीसीआई 19 अक्तूबर को वर्ल्ड कप की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन कर सकता है। साथ ही 14 अक्तूबर भारत-पाक मैच के पहले भी स्पेशल इवेंट होस्ट किया जा सकता है।
4 अक्टूबर को कैप्टेंस डे परेड जरूर होगी। इस दौरान वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वालीं सभी 10 टीमों के कप्तान अपने-अपने देश की जर्सी में मौजूद रहेंगे। इस फंक्शन के बाद सभी कप्तान उन शहरों के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां उनकी टीमों को पहला मुकाबला खेलना है।
एसएफजे आतंकी पन्नू ने दी थी धमकी
चर्चा यह भी है कि सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धमकी दी थी। कुछ दिन पहले उसकी तरफ से एक ऑडियो जारी किया गया था। जिसमें उसने कहा था कि 5 अक्तूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं, आतंकवाद वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। हमारे साथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला लिया जाएगा।
पन्नू का कहना था कि गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के दिन खालिस्तानी झंडों का सैलाब उमड़ेगा। बता दें कि 5 अक्तूबर को वर्ल्ड कप 2023 का ओपनिंग मैच होना है। इस दिन डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछले वर्ल्ड कप की रनर-अप रही न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। वहीं भारतीय टीम 8 अक्तूबर को अपना पहला मेच खेलेगी।