- प्रधानमंत्री मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर जवानों से मुलाकात की और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर उन्हें बधाई दी।
- PM ने पाकिस्तान को चेताया कि आतंकी दुस्साहस का जवाब अब भारत अपनी शर्तों पर देगा, और आतंक का हर अड्डा खत्म कर दिया जाएगा।
- मोदी ने कहा- अब आतंक के खिलाफ भारत का नया नॉर्मल बन चुका है निर्णायक कार्रवाई और घर में घुसकर मारना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया। पीएम का यह दौरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद हुआ है, जिसे भारत की सैन्य ताकत और संकल्प का परिचायक बताया जा रहा है। पीएम ने जवानों की वीरता और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि आपने वो कर दिखाया है जो अभूतपूर्व, अकल्पनीय और अद्भुत है।
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि, “भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का अंजाम अब विनाश और महाविनाश होगा। जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे आतंकवादी बैठे थे, उन्हें भी हमने धूल चटा दी है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत अब आतंकियों को घर में घुसकर मारेगा, और आतंक के हर अड्डे को समाप्त करेगा।
प्रधानमंत्री ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने नागरिक विमानों को ढाल बनाकर कायराना हरकत की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने सावधानी और सटीकता के साथ आतंकियों के ठिकाने तबाह किए। 9 आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए और 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। पीएम ने कहा, “भारत की तीन नीतियां अब स्पष्ट हैं — हमला होगा तो जवाब अपनी शर्तों पर, न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं झेला जाएगा, और आतंक के सरपरस्तों को अलग नहीं देखा जाएगा।”
मोदी ने भारतीय वायुसेना को ‘ड्रोन और डेटा वॉरफेयर’ में विश्वस्तरीय बताते हुए कहा कि दुनिया की कोई ताकत अब भारत के सैन्य आत्मबल के सामने नहीं टिक सकती। मेड इन इंडिया एयर डिफेंस सिस्टम जैसे ‘आकाश’ और अत्याधुनिक एस-400 की भी सराहना की।
उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर अब भारत का न्यू नॉर्मल बन चुका है। यह महज सैन्य अभियान नहीं, बल्कि भारत की नीति, नीयत और निर्णय की त्रिवेणी है।” पीएम ने जवानों से कहा, “आपके कारण आज भारत के हर कोने में जयघोष हो रहा है। आपने हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।”