संसद का मानसून सत्र शुरू(Monsoon session begins) हो गया है। इस दौरान लोकसभा में काफी हलचल(Lots of commotion in Lok Sabha) देखने को मिली। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NEET परीक्षा में हुई गड़बड़ी पर बयान दिया। उनके बयान के दौरान विपक्ष ने जोरदार हंगामा(Opposition created uproar) किया और शिक्षा मंत्री(Education Minister) के इस्तीफे की मांग की।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि NEET परीक्षा में हुई गड़बड़ी का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। कोर्ट ने जो भी निर्देश दिया है, उसे सरकार मान रही है। कोर्ट ने सभी छात्रों के सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट जारी करने को कहा था, जिसे सार्वजनिक कर दिया गया है। राहुल गांधी ने शिक्षा मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को परीक्षा सिस्टम में बहुत सी कमियां नजर आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री ने सबकी कमियां गिनाईं लेकिन अपनी कमियां नहीं बताईं। राहुल गांधी ने कहा कि हमारा एग्जाम सिस्टम फ्रॉड है।
इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सिर्फ चिल्लाने से झूठ सच नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि विपक्ष का यह कहना कि देश की परीक्षा प्रणाली बकवास है, बेहद निंदनीय है। धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि 2010 में मनमोहन सिंह सरकार में कपिल सिब्बल ने शिक्षा सुधार के लिए तीन बिल पेश किए थे। इनमें से एक बिल अनियमितता रोकने के लिए था। लेकिन, इसे वापस ले लिया गया। प्रधान ने पूछा कि क्या इसे निजी मेडिकल कॉलेजों के दबाव में वापस लिया गया था? और अब वही लोग हमसे सवाल पूछ रहे हैं।
गड़बड़ पर देना चाहिए था जवाब
राहुल गांधी ने संसद के बाहर कहा कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को NEET में हुई गड़बड़ी पर जवाब देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री सुप्रीम कोर्ट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन वह यह नहीं बता पा रहे हैं कि वे इस मुद्दे पर क्या कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि NEET युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है और हमने हमेशा संसद में चर्चा की मांग की है, लेकिन सरकार इसमें दिलचस्पी नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को उठाते रहेंगे और सरकार पर दबाव बनाते रहेंगे।
स्टेटिस्टिकल अपेंडिक्स पेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 और आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 का स्टेटिस्टिकल अपेंडिक्स पेश किया। संसद में लोकसभा की कार्रवाई जारी है।