Copy of Copy of Add a heading1

एशिया कप 2025: पाकिस्तान हॉकी टीम को भारत आने की मिली मंजूरी, सरकार ने दी हरी झंडी

देश

➤ खेल मंत्रालय ने पाकिस्तान टीम को एशिया कप में खेलने की मंजूरी दी
➤ जूनियर एशिया कप अगले महीने भारत में होना है आयोजित
➤ गृह और विदेश मंत्रालय ने भी दौरे को दी हरी झंडी


भारत सरकार ने पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीम को अगले महीने भारत में होने वाले एशिया कप 2025 में खेलने की अनुमति दे दी है। यह टूर्नामेंट जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के तौर पर देखा जा रहा है। गुरुवार को खेल मंत्रालय के एक उच्च अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि गृह मंत्रालय (MHA) और विदेश मंत्रालय (MEA) से आवश्यक क्लीयरेंस मिलने के बाद पाकिस्तान टीम को भारत आने की अनुमति मिल गई है

Whatsapp Channel Join

पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीम को लेकर कई दिनों से अटकलें चल रही थीं, लेकिन अब केंद्र सरकार ने राजनयिक और खेल संबंधों के आधार पर इस दौरे को हरी झंडी दिखा दी है। इससे यह साफ हो गया है कि भारत-पाक रिश्तों की तल्खी के बावजूद खेल के मैदान पर सामान्य आदान-प्रदान की नीति जारी रहेगी।

बताया जा रहा है कि हॉकी इंडिया और आयोजन समिति ने पहले ही टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसमें पाकिस्तान सहित एशिया के अन्य देशों की टीमें भाग लेंगी। एशिया कप जूनियर टूर्नामेंट का आयोजन अगले महीने भारत में होने जा रहा है, जिसकी सटीक तारीख और वेन्यू जल्द सार्वजनिक किया जाएगा।

खेल मंत्रालय के मुताबिक, यह फैसला खेल भावना और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की प्रतिबद्धता के तहत लिया गया है। हालांकि पाकिस्तान टीम की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए जाएंगे।