Pakistan's Nawaz Sharif can make a record by becoming PM

Pakistan के नवाज शरीफ चौथी बार PM बनकर बना सकते है रिकॉर्ड, Imran Khan के जेल में होने से उभर सकती है PML-N party, Nawaz को सेना का स्पोर्ट

देश पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

पाकिस्तान में आज, यानी 8 फरवरी को आम चुनाव हैं। इसमें नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन सबसे आगे बताई जा रही है। माना जा रहा है कि नवाज को पाकिस्तानी सेना का भी सपोर्ट है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जेल में होने की वजह से भी पीएमएल-एन चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है। इससे 74 साल के नवाज शरीफ रिकॉर्ड चौथी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन सकते हैं।

बता दें कि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई के कैंडिडेट बिना पार्टी सिंबल के इंडिपेंडेंट चुनाव लड़ रहे हैं। नियमों के तहत इंटरनल चुनाव न कराने की वजह से पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पीटीआई का सिंबल रद्द कर दिया था। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फैसले को बरकरार रखा था। बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी यानी पीपीपी भी इन चुनावों में मैदान में है। पीपीपी ने बिलावल को प्रधानमंत्री कैंडिडेट घोषित किया है। सर्वे में पीएम के लिए नवाज आगे, लेकिन इमरान की पार्टी सबसे फेवरेट पाकिस्तान में चुनाव को लेकर नेशनल, इंटरनेशनल ऑब्जर्वर्स, पाकिस्तानी मीडिया ने सर्वे और ओपिनियन पोल्स कराए हैं। सऊदी अरब बेस्ड मीडिया आउटलेट उर्दू न्यूज के सर्वे के मुताबिक ज्यादातर वोटर्स का झुकाव इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई की तरफ है, लेकिन उनकी राय में अगले प्रधानमंत्री नवाज शरीफ हो सकते हैं।

2 1

जमात-ए-इस्लामी तीसरी पसंदीदा पार्टी बनकर उभरी

Whatsapp Channel Join

सर्वे में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की जगह जमात-ए-इस्लामी तीसरी पसंदीदा पार्टी बनकर उभरी है। 33.7 प्रतिशत लोगों ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, 23 प्रतिशत ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन), 21.6 प्रतिशत ने जमात-ए-इस्लामी और 5.6 प्रतिशत ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को पसंद किया। 4.4 प्रतिशत ने जेयूआईएफ और 4 प्रतिशत ने मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट को अपनी पसंद बताया। 3.2 प्रतिशत लोगों ने किसी पार्टी को नहीं चुना।

pakistan large 1600 19

27.6 प्रतिशत लोगों ने इमरान के नाम को चुना

सर्वे के मुताबिक 34.8 प्रतिशत लोगों ने माना कि देश के अगले प्रधानमंत्री नवाज शरीफ होंगे, 27.6 प्रतिशत लोगों ने इमरान खान के नाम को चुना, 18.4 प्रतिशत लोगों ने नियाज अच्चा खान का नाम बताया, 11.6 प्रतिशत ने बिलावल भुट्टो के नाम को चुना, 5.2 प्रतिशत ने मौलाना फजलुर रहमान का नाम लिया और 2.4 प्रतिशत ने असद उद्दीन और 0.4 प्रतिशत लोगों ने असद महमूद का नाम लिया।

New Project 8