➤ पीएम मोदी ने बेंगलुरु में 3 वंदे भारत ट्रेनों और मेट्रो यलो लाइन का उद्घाटन किया
➤ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के बयान पर भारत की आर्थिक मजबूती का दावा किया
➤ 22 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु में विकास परियोजनाओं की एक लंबी श्रृंखला का शुभारंभ करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया बयान का बिना नाम लिए जवाब दिया। मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, जो 10वें स्थान से टॉप 5 में आ चुका है और जल्द ही टॉप 3 में होगा। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की नीति को दिया।

31 जुलाई को ट्रम्प ने भारत और रूस को “डेड इकोनॉमी” कहा था और भारत पर 25% टैरिफ लगाया था। मोदी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि देश की ताकत हर क्षेत्र में दिख रही है, चाहे वह ऑपरेशन सिंदूर हो या मेक इन इंडिया का विज़न। उन्होंने भारतीय सैनिकों की क्षमता और देश की तकनीकी ताकत को दुनिया के सामने गर्व से रखा।

बेंगलुरु दौरे के दौरान पीएम मोदी ने केएसआर रेलवे स्टेशन से 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनें बेंगलुरु-बेलगावी, अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी)-पुणे रूट पर चलेंगी। इसके अलावा उन्होंने बेंगलुरु मेट्रो की यलो लाइन का उद्घाटन किया, जो आरवी रोड से बोम्मसंद्रा तक जाएगी। इस परियोजना की लागत करीब 7,160 करोड़ रुपए है और इसमें 16 स्टेशन हैं। यलो लाइन शुरू होने से बेंगलुरु मेट्रो का नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा।

प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु और राज्य के लिए कुल 22 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। इनमें मेट्रो फेज-3 भी शामिल है, जिसकी लंबाई 44 किलोमीटर और लागत 15,610 करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा कि मेट्रो नेटवर्क और नई सुविधाओं से लाखों यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा।

अपने संबोधन में मोदी ने 2014 के बाद से देश में हुए बड़े बदलावों का भी जिक्र किया—एयरपोर्ट की संख्या 74 से बढ़कर 160, नेशनल वॉटरवेज 3 से 30, एम्स 7 से 22, मेडिकल कॉलेज 700, और एक्सपोर्ट 468 बिलियन डॉलर से बढ़कर 824 बिलियन डॉलर हो चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत अब मोबाइल इम्पोर्ट करने वाला देश नहीं, बल्कि टॉप 5 मोबाइल एक्सपोर्टर्स में शामिल है।

पीएम मोदी के कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, राज्यपाल थावर चंद गहलोत और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर मौजूद रहे। मोदी ने मेट्रो में बच्चों और आम नागरिकों से बातचीत भी की और उनके साथ सफर किया।

