Political uproar in India after Elon Musk

Elon Musk के बयान के बाद India में सियासी बवाल, बोलें EVM को कर देना चाहिए खत्म

देश

दुनियाभर में प्रसिद्ध माइक्रो ब्लॉगिग प्लेटफॉर्म ‘X’ (ट्विटर) के मालिक एलन मस्क(Elon Musk) अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर एलन मस्क(Elon Musk) की एक्टिविटी भी काफी ज्यादा है और यहां वह अक्सर छोटे-बड़े मामलों पर खुलकर अपनी बात(statement) रखते हैं। कभी-कभी तो एलन मस्क(Elon Musk) सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा भी कह जाते हैं कि उनके बयान से एक अलग हलचल पैदा हो जाती है। जैसे इस समय उनके EVM पर दिए गए बयान को लेकर दुनिया में हलचल मच गई है। भारत(India) में भी कांग्रेस समेत अन्य विपक्ष पार्टियों द्वारा एलन मस्क का बयान हाथों-हाथ लिया जा रहा है।

दरअसल, एलन मस्क ने चुनाव करवाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानि EVM पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बड़ा बयान जारी किया है। इस तरह से एलन मस्क भी ‘EVM हटाओ’ मुहिम में शामिल हो गए हैं। एलन मस्क का कहना है कि, हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन EVM को खत्म कर देना चाहिए। इसमें मनुष्यों या एआई द्वारा हैक किए जाने का जोखिम है, भले ही यह जोखिम छोटा है, फिर भी बहुत अधिक है। एलन मस्क ने अपना यह बयान प्यूर्टो रिको के चुनाव में EVM में गड़बड़ी पाए जाने की रिपोर्ट के संदर्भ में जारी किया।

Political uproar in India after Elon Musk - 2

उधर, एलन मस्क ने EVM को लेकर बयान जारी ही किया था कि भारत में एक बार फिर ईवीएम का मुद्दा ज़ोरों-शोरों से जिंदा हो गया और लोकसभा चुनाव के बाद इसकी फिर से चर्चा शुरू हो गई। देश में राहुल गांधी और अखिलेश यादव समेत अन्य विपक्षी नेताओं ने एलन मस्क के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी और ईवीएम का विरोध किया। एलन मस्क के बयान के बाद EVM को लेकर पहले ही मुखर हो रखे राहुल गांधी ने कहा- भारत में ईवीएम एक “ब्लैक बॉक्स” है, और किसी को भी इसकी जांच करने की अनुमति नहीं है।

Political uproar in India after Elon Musk - 3

पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं

हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं। जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है, तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है। इधर राहुल गांधी के अलावा समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने भी एलन मस्क के बयान को सोशल मीडिया पर रीपोस्ट किया और कहा- ‘टेक्नॉलजी’ समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए, तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए।

Political uproar in India after Elon Musk - 4

गड़बड़ी की आशंका की जा रही जाहिर

आज जब विश्व के कई चुनावों में EVM को लेकर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की जा रही है और दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स EVM में हेराफेरी के खतरे की ओर खुलेआम लिख रहे हैं, तो फिर EVM के इस्तेमाल की जिद के पीछे की वजह क्या है, ये बात भाजपाई साफएल करें। आगामी सभी चुनाव बैलेट पेपर (मतपत्र) से कराने की अपनी माँग को हम फिर दोहराते हैं।

अन्य खबरें