Copy of Copy of फिरोजपुर में घरों पर ड्रोन गिरे कई लोग झुलसे कई वाहन जलकर खाक 2

पहलगाम हमले के 3 आतंकी वांटेड, सूचना देने पर ₹20 लाख का इनाम

देश

  • पहलगाम हमले में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर जारी, जानकारी देने वाले को ₹20 लाख का इनाम
  • सोमवार रात जम्मू, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन गतिविधि, सांबा और पठानकोट में ड्रोन मार गिराए
  • DGMO स्तर पर भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति, मंगलवार सुबह स्थिति सामान्य


Posters released for 3 Pahalgam attack terrorists, ₹20 lakh reward announced: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकियों की पहचान के बाद सुरक्षा बलों ने उनके पोस्टर जारी कर दिए हैं। इन आतंकियों की गिरफ्तारी में सहायता करने वाले को ₹20 लाख तक के इनाम की घोषणा की गई है। सुरक्षा एजेंसियां इन आतंकियों की खोजबीन में लगी हुई हैं और जनता से सतर्क रहने की अपील की गई है।

Whatsapp Channel Join

इसी बीच, सोमवार रात जम्मू, पंजाब और राजस्थान के कई सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन गतिविधियां देखी गईं। पंजाब के होशियारपुर में धमाके सुने गए, जबकि सांबा और पठानकोट की ओर से आए ड्रोन को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। इसी प्रकार, बाड़मेर और जैसलमेर में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। हालांकि भारतीय सेना का कहना है कि किसी दुश्मन ड्रोन के सफल प्रवेश की पुष्टि नहीं हुई और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है

इस संदर्भ में सोमवार शाम करीब 5 बजे भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) के बीच बातचीत हुई, जिसमें सीजफायर को लेकर आपसी सहमति बनी। तय किया गया कि दोनों ओर से कोई गोलीबारी नहीं होगी

आज सुबह जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, अंबाला और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति सामान्य बताई गई है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और सीमा पार से होने वाली हर हलचल पर नजर रखी जा रही है