पांच राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उत्तराखंड के दौरे पर हैं। केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने आरती में भाग लिया और फिर लोगों के साथ समय भी बिताया। इस दौरान राहुल गांधी श्रद्धालुओं को प्रसाद और चाय बांटते नजर आए। कांग्रेस पार्टी ने इसे चाय सेवा का नाम दिया है। राहुल गांधी रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचे थे।
बता दें कि राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। वह दोपहर को हैलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे और भगवान के दर्शन किए। इससे पहले कांग्रेस नेताओं के साथ केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने राहुल का स्वागत किया। केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना के बाद राहुल गांधी ने आरती में भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की और उनके साथ समय बिताया।

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी धार्मिक यात्रा पर केदारनाथ आए हैं। कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यात्रा की कुछ वीडियो और तस्वीरें भी साझा की हैं। जिसमें वायनाड सांसद राहुल गांधी केदारनाथ मंदिर में भक्तों को चाय पिलाते और मंदिर परिसर में भक्तों को प्रसाद बांटते नजर आ रहे हैं।

राहुल गांधी का कहना है कि उन्हें भगवान केदारनाथ की शाम को होने वाली आरती में शामिल होने का सौभाग्य मिला। राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में केदारनाथ मंदिर के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि आज मैंने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने दर्शन कर केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की, हर-हर महादेव। इससे पहले राहुल गांधी नई दिल्ली से देहरादून हवाई अडडे पहुंचे और वहां से सीधे ही हैलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे।

