Wrestler has now become a politician

Rahul Gandhi का अखाड़े में दांव-पेंच लगाना पकड़ रहा राजनीतिक तूल, Yogeshwar Dutt ने Hooda पिता-पुत्र पर लगाया वोट की राजनीति करने का आरोप

Sports झज्जर देश बड़ी ख़बर राजनीति

ओलंपिक पदक विजेता एवं भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलनरत पहलवान अब रेसलर्स नहीं रहे। अब वह राजनेता हो गए हैं। कांग्रेस के साथ मिलकर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदलने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक वर्ष से कुश्ती की कोई प्रतियोगिता नहीं हुई है। ऐसे में सिर्फ कुश्ती के खिलाड़ियों का नुकसान हो रहा है। जूनियर पहलवानों की उम्र बीत रही है। आखिर उनका जिम्मेदार कौन है। इनमें खासकर हरियाणा के पहलवानों का नुकसान हो रहा है। उधर कांग्रेस ने कुश्ती के अखाड़े को राजनीति अखाड़े में तब्दील कर दिया है।

हरियाणा कुश्ती महासंघ के महासचिव के बाद अब पहलवान एवं भाजपा नेता योगेश्वर दत्त भी राहुल गांधी के झज्जर अखाड़े में दौरे को लेकर लाल-पीला हो गए हैं। योगेश्वर दत्त ने कुश्ती के राजनीतिकरण के आरोप लगाए हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा में जिला झज्जर के गांव छारा स्थित पहलवान बजरंग पूनिया के अखाड़े में पहुंचकर दंगल में हाथ आजमाए थे। इस दौरान राहुल गांधी ने पहलवानों के साथ समय बिताते हुए बातचीत भी की। बजरंग पूनिया के साथ दंगल के दांव-पेंच लगाने के बाद राहुल गांधी ने बाजरे की रोटी और सरसों के साग का स्वाद भी चखा था। उधर उनके इस दौरे पर हरियाणा की राजनीति में हलचल दिखाई दे रही है। एक के बाद एक नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं।

हुड्डा पिता पुत्र

योगेश्वर दत्त बोलें कांग्रेस नेताओं ने किया कुश्ती का राजनीतिकरण

भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने कांग्रेस नेताओं पर कुश्ती का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय कुश्ती संघ की नई कार्यकारिणी निलंबित होने के बाद भी अवॉर्ड वापस हो रहे हैं, आखिरकार यह क्या हो रहा है? शुरू से ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पहलवानों को लेकर वोट की राजनीति करते आ रहे हैं। योगेश्वर दत्त ने कहा कि राहुल गांधी पहलवानों से मिले, यह अच्छी बात है, लेकिन उन्हें पहलवानों की अब याद आ रही है, जब कुश्ती महासंघ भंग हो चुका है। इस मामले में सिर्फ राजनीति करने के बजाय कुछ नहीं दिख रहा है।

शरण सिंह 2 1

बृजभूषण के मामले में पूरा देश कर रहा न्यायालय के फैसले का इंतजार

बृजभूषण के मामले पर योगेश्वर दत्त का कहना है कि शरण सिंह 11 वर्ष तक भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे, उस दौरान किसी ने कुछ नहीं कहा। जब बृजभूषण का कार्यकाल खत्म हुआ तो यह सब आरोप लगने लगे हैं। योगेश्वर दत्त का कहना है कि एक वर्ष से कुश्ती की कोई भी प्रतियोगिता नहीं हुई है। ऐसे में सिर्फ पहलवानों का ही नुकसान है। कांग्रेस नेता पहलवानों को लेकर सिर्फ वोट की राजनीति करते आ रहे हैं। योगेश्वर दत्त का कहना है कि बृजभूषण का कार्यकाल समाप्त होने पर भी उन पर लगे आरोपों का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जिसके फैसले का पूरा देश इंतजार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *