Actor Randeep Hooda

29 November को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं Randeep Hooda, सोशल Media पर शेयर किया शादी का कार्ड, Caption में लिखा – प्यार और रोशनी में – Lin और Randeep”

देश पानीपत बड़ी ख़बर बॉलीवुड मनोरंजन हरियाणा

अभिनेता रणदीप हुडा और लिन लैशराम बीते कई दिनों से अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में थे। दोनों ने शनिवार को अपनी शादी की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए अब एक खुशखबरी शेयर की है। जोड़े ने घोषणा की कि वे वास्तव में इस महीने इम्फाल, मणिपुर में शादी के बंधन में बंध रहे हैं, जिसके बाद मुंबई में एक शादी का रिसेप्शन होगा।

रणदीप से सोशल मीडिया पर शादी का कार्ड शेयर किया है, साथ ही एक अनोखा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “महाभारत से सीख लेते हुए, जहां अर्जुन ने मणिपुरी योद्धा राजकुमारी चित्रांगदा से शादी की थी, हम अपने परिवारों और दोस्तों के आशीर्वाद से शादी कर रहे हैं। हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी शादी 29 नवंबर 2023 को इम्फाल, मणिपुर में होगी और उसके बाद मुंबई में रिसेप्शन होगा।”

congratulations randeep hooda and lin laishram to tie knot former shares details 920x772 1

दो संस्कृतियों का है मिलन

Whatsapp Channel Join

इसके आगे रणदीप लिखते हैं, “जैसा कि हम इस यात्रा पर निकलने के लिए तैयार हैं, हम संस्कृतियों के इस मिलन के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं, जिसके लिए हम हमेशा ऋणी और आभारी रहेंगे। प्यार और रोशनी में -लिन और रणदीप”

पौराणिक थीम वाली शादी

16 26 462899023randeep hooda 2

इस हफ्ते की शुरुआत में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि महाभारत कनेक्शन को देखते हुए, रणदीप और लिन की शादी पौराणिक थीम पर होगी। जिसमें कहा गया था कि रणदीप एक निजता पसंद करने वाले व्यक्ति हैं और वह अपनी शादी पर मीडिया का ध्यान नहीं चाहते। यही एक कारण है कि वह शादी करने के लिए मणिपुर जा रहे हैं।

लंबे समय से रिलेशनशिप में थे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम

इंटरनेट की रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि रणदीप हुड्डा इसी माह एक्ट्रेस और बिजनेस वूमेन लिन लैशराम के साथ शादी करने वाले हैं। बताया जा रहा है लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। हालांकि इस दौरान एक्टर ने कभी खुलकर अपने रिलेशनशिप पर बात नहीं की है। अब इसी कड़ी में अगर उनकी होने वाली दुल्हनिया के बारे में बात की जाए तो वह एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ-साथ एक बिजनेस वूमेन भी है।

lin randeep

बता दें कि रणदीप हुड्डा की होने वाली पत्नी फिल्मों में काम करने के साथ-साथ बिजनेस भी चला रही हैं। जानकारी अनुसार लिन लैशराम मणिपुर से ताल्लुक रखती हैं और एक ज्वेलरी का बिजनेस भी चलाती हैं। जिससे वह अच्छी खासी कमाई कर रही हैं। बता दें कि लिन लैशराम एक्ट्रेस से पहले मिस नॉर्थ ईस्ट ब्यूटी पेजेंट में रनर-अप भी रह चुकी है।

एक निजी समारोह में एक-दूसरे के हो गए रणदीप-लिन

रणदीप और लिन अपने करीबी दोस्तों और परिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में एक निजी समारोह में एक-दूसरे से शादी करेंगे। शादी की तारीख और जगह का खुलासा अभी नहीं किया गया है। हालांकि तारीख और स्थान दोनों तय हो चुके हैं, लेकिन इन्हें सुरक्षा कारणों से फिलहाल गोपनीय रखा जा रहा है।

Randeep Hooda will marry girlfriend Lynn Laishram

बता दें कि रणदीप हुड्डा अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते। इस वजह से वह अपनी शादी पर मीडिया का ध्यान नहीं चाहते हैं। इस वजह से उन्होंने शादी से जुड़ी कई जानकारियों को गोपनीय रखने का फैसला लिया है। एक्टर का विचार यह है कि सही समय आने पर शादी से जुड़ी जानकारियां फैंस के साथ साझा की जाए। वहीं दूसरी ओर फैंस भी इस खबर पर अपना उत्साह व्यक्त कर रहे हैं। वह बॉलीवुड में एक और मैरिड कपल का इंतजार कर रहे हैं।

लिन लैशराम प्रोफेशनल लाइफ में कई फिल्मों में दिखा चुकी हैं प्रतिभा

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वह कई फिल्मों में काम कर चुकी है। हाल ही में करीना कपूर के साथ नेटफिलक्स की फिल्म जाने जाना में देखा गया था। इससे पहले यह एक्ट्रेस शाहरूख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम में कैमियो रोल कर चुकी है।

इन दोनों फिल्मों के अलावा उनकी मूवी की बात की जाए तो उनकी लिस्ट भी छोटी नहीं है। लिन लैशराम इन फिल्मों के अलावा मैरी कॉम, रंगून, उमरिका, मटरू की बिजली का मन डोला, कैदी बंद और हैट्रिक जैसी फिल्मों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर चुकी हैं। फिल्मों के साथ-साथ लिन लैशराम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और खुद से पोस्ट शेयर करती रहती हैं।

76b64772c30be20996aeb405d2c6f4cc original

ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ लीड रोल में नजर आ चुके हैं रणदीप

साल 2016 में आई फिल्म ‘सरबजीत’ में रणदीप लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आई थीं। इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया था। बता दें कि उनकी यह फिल्म भारत के सरबजीत के जीवन पर आधारित थी, जो 22 साल तक पाकिस्तान की जेल में बंद रहे। हालांकि पाक की जेल में घटी एक घटना की वजह से उनकी मौत हो गई थी।

randeep hooda surgery 1280x720xt

बी-टाउन के हैंडसम एक्टर्स में होती है रणदीप की गिनती

रणदीप की गिनती बी-टाउन के हैंडसम एक्टर्स में होती है। एक्टर की लव लाइफ भी काफी चर्चा में रही है। उनका नाम इंडस्ट्री की कई बड़ी अभिनेत्रियों का साथ जुड़ चुका है। इनमें सबसे ज्यादा चर्चित नाम सुष्मिता सेन का है। दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था। इसके अलावा अभिनेता का नाम नीतू चंद्रा, अदिति राव हैदरी, चित्रांगदा सिंह और लीजा हेडन के साथ भी जुड़ चुका है।

randeep 1 1622204267

रणदीप ने साल 2001 में आई मीरा नायर की फिल्म ‘मानसून वेडिंग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने एनआरआई की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के बाद एक्टर चार साल बाद अंडरवर्ल्ड पर बनी फिल्म ‘डी कंपनी’ में नजर आए। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया और रणदीप स्टार बन गए। इसके बाद एक्टर ‘साहिब बीबी और गैंगस्टर’, ‘सरबजीत’, ‘हाईवे’, ‘सुल्तान’ जैसी फिल्मों में नजर आए।